नोएडा और दिल्ली एनसीआर में 'उल्लू' कर रहे थे ट्रैक्टरों की चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

Noida: जैसे उल्लू रात में ही देख पाता है और अपने शिकार ढूंढता है। इसी तरह नोएडा में उल्लू गैंग भी रात में चोरी करता था। पुलिस ने उल्लू गैंग का खुलासा करते हुए पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी के 8 टैक्टर, एक ट्रॉली व तीन तमंचे बरामद किए हैं।

सिर्फ ट्रैक्टर की करते थे चोरी

नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर 24 थाना पुलिस ने उल्लू गैंग के पांच शातिर चोरों को सेक्टर 54 के पास से गिरफ्तार किया है। दिल्ली, नोएडा एनसीआर क्षेत्र में रात होते हुए उल्लू गैंग सक्रिय हो जाता था। यह गैंग सिर्फ ट्रैक्टरों को अपना निशाना बनाते थे।

उल्लू उड़ेगा कोड वर्ड का करते थे इस्तेमाल

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए उल्लू गैंग के पांचो सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली नोएडा में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले उल्लू गैंग के सदस्य उल्लू उड़ेगा कोड वर्ड इस्तेमाल करते थे। इसके बाद चोरी करते थे। उल्लू गैंग के दो सक्रिय सदस्य अभी फरार हैं। जिसकी पुलिस तालाश कर रही है।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1