उद्योगपतियों की समस्याओं का तुरंत करें समाधान, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Noida: उद्योग बंधुओं के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। डीएम ने उद्यमी संगठन से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की जलभराव, विद्युत कटौती, ट्रैफिक जाम, ईएसआई अस्पताल निर्माण, टूटी सड़के, अतिक्रमण जैसी आदि समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

उद्योग बंधु की बैठक में रखी समस्याएं
इसके बाद डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करें। इसके साथ प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उद्यमियों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्रमुखता के साथ पहुंचाए।

कार्यालयों में कारोबारियों के साथ करें बैठक
डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि समय-समय पर अपने-अपने कार्यालयों में भी उद्यमी संगठनों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को सुनं और उनको तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, श्रम विभाग, सिंचाई विभाग, पॉल्यूशन विभाग, पुलिस विभाग व प्राधिकरणों के अधिकारी, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा उद्यमी संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1