यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे और कब करें डाउनलोड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 23 अगस्त को दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी किए गए वेब लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अपनी लॉगिन आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. इसके बाद आप अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रवेशपत्र 23 अगस्त की परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। इसके अलावा अन्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने का शेड्यूल अलग से जारी किया गया है। इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 21, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 22 अगस्त, 30 अगस्त के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को प्रवेश पत्र uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे.


इन नंबरों पर मांग सकते मदद
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12  और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है।

By Super Admin | August 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1