यूपी पुलिस में 60 हजार सिपाहियों की होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Lucknow: यूपी पुलिस में 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन पदों पर अभ्यर्थी 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है।

60244 पदों पर भर्ती में अनारक्षित पदों की संख्या 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों की संख्या 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं। भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।

By Super Admin | December 24, 2023 | 0 Comments

यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में आयु में मिले छूट, जेवर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

Noida: 23 दिसंबर को पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 में 60244 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन उम्र सीमा में कोई छूट न हो पाने के कारण प्रदेश के नौजवानों में काफी आक्रोश है। उम्र सीमा बढ़ाए जाने को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के नौजवानों का एक प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिला।

इसके बाद विधायक धीरेंद्र ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें धीरेन्द्र सिंह ने लिखा है कि "कोरोनाकाल में कोई भर्ती नहीं हुई थी, जिसकी वजह से प्रदेश के नौजवानों की उम्र बढ़ती गई। जो अब इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसकी वजह से हजारों नौजवान काफी मायूस और निराश हैं। इसलिए जरूरी होगा कि नागरिक आरक्षी पदों की भर्ती में उम्र सीमा में 03 से 05 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिले।"

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि "कोरोना एक आपदा थी और उसके समय में वंचित रह गए नौजवानों को एक मौका और मिलना चाहिए।" विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्र भेजकर वार्ता की और शीघ्र ही प्रकरण में ठोस कदम उठाए जाने के लिए भी कहा।

By Super Admin | December 25, 2023 | 0 Comments

यूपी पुलिस भर्तीः आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा, सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु

Greater Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती निकलते ही विवाद शुरू हो गया है। योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाला है, जिसके लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू होगा। लेकिन इसके पहले प्रदेश भर में भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग शुरू हो गई है। यहां तक मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में भी युवाओं ने भर्ती में उम्र में छूट देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और किसान सभा के नेतृत्व में युवाओं ने योगी सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 से 4 वर्ष छूट देने की मांग की। युवाओं ने कहा कि सरकार उम्र में छूट नहीं दे सकती तो इच्छा मृत्यु की परमिशन दे। युवाओं ने कहा कि सड़क से संसद तक लेकर प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस में 60 हजार सिपाहियों की होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

60244 सिपाहियों की होनी है भर्ती

बता दें कि यूपी पुलिस में 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 60244 पदों पर भर्ती में अनारक्षित पदों की संख्या 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों की संख्या 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं। भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में आयु में मिले छूट, जेवर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

By Super Admin | December 26, 2023 | 0 Comments

यूपी पुलिस भर्तीः युवाओं को आयु सीमा में मिलेगी 3 साल की छूट, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग योगी सरकार ने मांग ली है। मंगलवार देर शाम सीएम योगी ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब यूपी पुलिस भर्ती में 3 साल की छूट मिलेगी। नौजवानों को हक दिलाने में जेवर विधायक ने अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात कर नौजवानों के हित में की पुरजोर वकालत की थी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए।

जेवर और अनूपशहर विधायक ने सीएम योगी से की थी मुलाकात

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 23 दिसंबर 2023 को शासनादेश जारी हुआ था। भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में प्रदेश के नौजवान उसी दिन से उम्र सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिनांक 23 दिसंबर को एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराया था। अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र 25 दिसंबर को प्रेषित कर प्रकरण में पुनर्विचार किए जाने का निवेदन किया था।

सीएम योगी ने आयु सीमा में छूट देने का आश्वसन दिया था

इसके बाद 26 दिसंबर को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि "कोरोना जैसी महामारी और प्रशासनिक स्तर पर देरी के कारण भर्तियां न होने से प्रदेश के नौजवानों को काफी नुकसान हुआ। इसलिए प्रदेश के असंख्य नौजवानों के हित में उचित निर्णय लेना चाहिए।" इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि "प्रदेश सरकार शीघ्र असंख्य नौजवानों के हित में उचित निर्णय लेगी।"

By Super Admin | December 27, 2023 | 0 Comments

UP Police भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा कराने की सीएम ने की घोषणा

Lucknow: यूपी पुलिस पेपर लीक का लेकर हो रहे हंगामे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है।

6 महीने में फिर से होगी परीक्षा

पिछले 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। इस परीक्षा में अलग-अलग जगहों से मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया था। जिसके बाद परीक्षा को लेकर हंगामा भी देखने को मिला। अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। अब 6 महीने बाद फिर से परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

जांच की समीक्षा के बाद निर्णय

हंगामे के बाद परीक्षा के संबंध में एसटीएफ की जांच भी करवाई जा रही थी। जिसकी समीक्षा के बाद सीएम ने ये फैसला लिया है। सीएम के निर्देश पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं। अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

By Super Admin | February 24, 2024 | 0 Comments

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी


Lucknow: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब राजवी कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी मिली है। पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाकर सरकार ने प्रतीक्षा में डाल दिया है। 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को अब भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल गई है। उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

बता दें कि 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में अलग-अलग जगहों से मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया था। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसके बाद पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किय था। अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। वहीं, 6 महीने बाद फिर से परीक्षा का आयोजन कराने की बात सीएम ने कही थी।

By Super Admin | March 05, 2024 | 0 Comments

उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा को लेकर फर्जी लेटर हुआ था वायरल, बोर्ड ने किया स्पष्ट, जांच के दिए आदेश

Noida: पेपर लीक के बाद रद्द हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में फर्जी लेटर एक बार फिर वायरल हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के फर्जी लेटर पर लिखा गया है कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 29 और 30 जून को संपन्न होगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। जबकि बोर्ड ने ऐसा कोई लेटर जारी करने से इंकार किया है। साथ ही पत्र फर्जी करार देते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बोर्ड ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि फर्जी लेटर वायरल करने वाले के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाएगी।

फरवरी में परीक्षा के दौरान लीक हुआ था पेपर
बता दें कि, 60 हजार से ज्यादा पदों पर उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकली थी. पुलिस भर्ती की परीक्षा 18 और 18 फरवरी को हुई थी. 18 फरवरी को दूसरी पाली में परीक्षा से पहले पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थी. हाथ से लिखा पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अभ्यर्थियों के लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रो निरस्त किए जाने का आदेश जारी किया था. साथ ही इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक पुलिस और एसटीएफ ने 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं.

By Super Admin | May 18, 2024 | 0 Comments

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे और कब करें डाउनलोड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 23 अगस्त को दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी किए गए वेब लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अपनी लॉगिन आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. इसके बाद आप अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रवेशपत्र 23 अगस्त की परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। इसके अलावा अन्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने का शेड्यूल अलग से जारी किया गया है। इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 21, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 22 अगस्त, 30 अगस्त के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को प्रवेश पत्र uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे.


इन नंबरों पर मांग सकते मदद
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12  और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है।

By Super Admin | August 20, 2024 | 0 Comments

UP पुलिस भर्ती परीक्षा की निरीक्षण करने अग्रेसन इंटर कॉलेज पहुंचे ज्वाइंट सीपी और एसीपी दादरी

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं। सभी सेंटर्स पर पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा रखी। दादरी के चार परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। इस दौरान ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार और दादरी एसीपी अमित सिंह दादरी अग्रेसन इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे।

पुलिस भर्ती परीक्षा का हुआ कड़ा निरीक्षण

ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार और दादरी एसीपी अमित सिंह दादरी अग्रेसन इंटर कॉलेज पुलिस भर्ती परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने इंतजाम से लेकर सीसीटीवी सभी को चेक किया और साथ ही पुलिस को किसी प्रकार की भी चूक से बचने के निर्देश दिए।

पहले चरण की परीक्षा में हुई थी गड़बड़!

पुलिस भर्ती परीक्षा पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण की परीक्षा खत्म होने के बाद 3 सिपाही समेत कुल 40 सॉल्वर्स और अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए और 29 एफआईआर दर्ज हुईं। करीब 318 संदिग्ध भी भर्ती बोर्ड की जांच के दायरे में आ गए। आपको बता दें, इसी साल 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 6 महीने बाद ही दोबारा परीक्षा दोबारा हो रही है। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है।

परीक्षा केंद्रों पर हो रही है कड़ी निगरानी

फरवरी में पेपर लीक होने के बाद इस बार परीक्षा केंद्र पर हर परीक्षार्थी का आधार कार्ड से मिलान के साथ-साथ उसके फिंगर प्रिंट का भी मिलान करवाया जा रहा है। साथ ही किसी भी तरीके की घड़ी, लाइटर पर्स इयररिंग ले जाने को बैन किया गया है। हर रुम में सीसीटीवी लगाया गया है। जिसे परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। साथ ही परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया और जिला कंट्रोल रूम को भर्ती बोर्ड के मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया, यानी हर परीक्षा कक्ष पर तीन लेयर पर निगरानी थी। परीक्षा केंद्र, जिला मुख्यालय और भर्ती बोर्ड हेडक्वार्टर से नजर रखी जा रही है।

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षाः 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध, सेंटर पर ही होगा ई-केवाईसी

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 60,244 सिपाहियों के पदों पर चयन के लिए होने वाली इस परीक्षा को प्रदेश के 67 जिलों में 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन कराया जा चुका है, जबकि शेष की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा संदिग्ध अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर ही ईकेवाईसी की व्यवस्था की जा रही है। इनकी परीक्षा के बाद भी स्कूटनी की जाएगी।

अब तक 48 लाख आवेदनों का हुआ सत्यापन
48 लाख आवेदनों की जांच में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध निकले है। सत्यापन में इनके आधार कार्ड का ब्योरा मूल डाटा सेमेल नहीं खाया है। इन अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज लेकर परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के बारे में उनके संबंधित जिलों की पुलिस को भी अर्लट कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है। 48 लाख अभ्यर्थियों के आधार का सत्यापन कराया जा चुका है। इस परीक्षा में 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों के आधार कार्ड मूल डाटा से मेल नहीं खाए हैं। इसलिए इन अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना गया है। इनके आधार कार्ड व अन्य आईडी का सत्यापन परीक्षा केन्द्र पर किया जाएगा।

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments