Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन पूरे प्रदेश में चल रही है। इसी कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनाए गए 18 केंद्रों पर परीक्षा शनिवार को पहली पाली की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस कर्मी और अधिकारी डटे रहे। वहीं, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने भी खुद परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
सेक्टर 12 राजकीय इंटर कॉलेज पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जा रही है।
48 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
बता दें कि यूपी पुलिस में 60 हजार पदों को लेकर निकली भर्ती को 26 राज्यों के 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें करीब 42 लाख उत्तर प्रदेश के हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, कोलकाता के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023