क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर 13 घंटे खुलेंगी शराब की दुकानें, यूपी सरकार ने जारी किया ये आदेश


Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब की बिक्री की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक 24 दिसंबर और दिनाक 31 दिसंबर 2023 को सभी फुटकर दुकानें सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुलेंगी।इस फैसले के बाद अब कुल 13 घंटों के लिए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने लिया फैसला

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। योगी सरकार ने नई आबकारी नीति में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। आबकारी नीति 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएगी। आबकारी आयुक्त की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शराब की बिक्री का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है।

गुजरात के गांधीनगर में शराब बेचने की अनुमति


दूसरी तरफ गुजरात सरकार ने गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में शराब बेचने और पीने की अनुमति दे दी है। इसे लेकर सूरत के लोग पूरे गुजरात में शराब की बिक्री करने और पीने देने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। सिर्फ पुरुष नहीं, बल्कि महिलाएं भी ये मांग कर रही हैं। गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में गुजरात सरकार द्वारा शराब पीने और बेचने की अनुमति दिए जाने का स्वागत सूरत के लोगों ने क्या है लेकिन दोनों बदलावों को लेकर की राजनीति गर्म होती नजर आती है। जहां विपक्ष भाजपा सरकारों को सत्ता हुआ नजर आ रहा है।

By Super Admin | December 24, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1