ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं। सभी सेंटर्स पर पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा रखी। दादरी के चार परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। इस दौरान ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार और दादरी एसीपी अमित सिंह दादरी अग्रेसन इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे।
पुलिस भर्ती परीक्षा का हुआ कड़ा निरीक्षण
ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार और दादरी एसीपी अमित सिंह दादरी अग्रेसन इंटर कॉलेज पुलिस भर्ती परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने इंतजाम से लेकर सीसीटीवी सभी को चेक किया और साथ ही पुलिस को किसी प्रकार की भी चूक से बचने के निर्देश दिए।
पहले चरण की परीक्षा में हुई थी गड़बड़!
पुलिस भर्ती परीक्षा पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण की परीक्षा खत्म होने के बाद 3 सिपाही समेत कुल 40 सॉल्वर्स और अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए और 29 एफआईआर दर्ज हुईं। करीब 318 संदिग्ध भी भर्ती बोर्ड की जांच के दायरे में आ गए। आपको बता दें, इसी साल 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 6 महीने बाद ही दोबारा परीक्षा दोबारा हो रही है। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है।
परीक्षा केंद्रों पर हो रही है कड़ी निगरानी
फरवरी में पेपर लीक होने के बाद इस बार परीक्षा केंद्र पर हर परीक्षार्थी का आधार कार्ड से मिलान के साथ-साथ उसके फिंगर प्रिंट का भी मिलान करवाया जा रहा है। साथ ही किसी भी तरीके की घड़ी, लाइटर पर्स इयररिंग ले जाने को बैन किया गया है। हर रुम में सीसीटीवी लगाया गया है। जिसे परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। साथ ही परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया और जिला कंट्रोल रूम को भर्ती बोर्ड के मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया, यानी हर परीक्षा कक्ष पर तीन लेयर पर निगरानी थी। परीक्षा केंद्र, जिला मुख्यालय और भर्ती बोर्ड हेडक्वार्टर से नजर रखी जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022