ग्रेटर नोएडा: आज-कल सड़क पर मामूली सी बात पर लोग हाथापाई पर उतर आते हैं। जरा सी बात पर गहरा विवाद हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जहां पर दो रेहड़ी वालों के बीच भीषण विवाद हो गया। इस विवाद को रोकने के लिए आस-पास मौजूद कस्टर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
आप भी देखिए वीडियो
दो रेहड़ी वालों के बीच हुआ विवाद
ग्रेटर नोएडा के नोलीज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव के पास का वीडियो सामने आया है। जिसमें दो रेहड़ी पटरी वालों में आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में ताल-घूसे तक चल गए। दोनों ने एक-दूसरे को पटकने की कोशिश की। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से की पूछताछ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों रेहड़ी वाले एक-दूसरे का कॉलर पकड़ कर मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान एक-दूसरे को धक्का देकर दूर हटने पर एक रेहड़ी वाले ने जूस के ठेले पर रखे सामान से हमला करने की कोशिश की तो, दूसरे ने चप्पल पहनी और फोन पर पुलिस बुलाने की धमकी दी। इस दौरान आस-पास के लोगों ने बीच बचाव किया। हालांकि, घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों से मामले को लेकर पूछताछ की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024