अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मेला देखकर लौट रहे दो लोगों की मौत और 3 घायल


Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे


इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

By Super Admin | October 26, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1