Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में सिलिंडर फटने से घायल महिला और एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल पांच लोगों का इलाज चल रहै है।
14 अक्टूबर को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि सलारपुर गांव निवासी भूप सिंह के मकान में ठेली लगाने वाला रणधीर किराये पर रहता था। रणधीर 14 अक्तूबर को छोटे सिलिंडर पर समोसे बना रहा था। तभी आग लगने से सिलिंडर फट गया था। इस हादसे में हादसे में बदायूं निवासी मालती देवी (50), जालौन निवासी विजय (32), विजय की पत्नी माया (25), विजय का पुत्र कान्हा (11), बिहार निवासी गुड़िया (32), रणधीर और सरोज (22) झुलस गए थे।
ठेला लगाने वाले और बदायूं की महिला की मौत
इन्हें तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां से सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान रणधीर की मौत हो गई, जबकि मालती की गुरुवार को मौत हो गई थी।
Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे
इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के वना गांव में सुबह तड़के ही एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें क्षेत्र में एक टायर गलाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
फैक्ट्री में काम करते समय हुआ हादसा
घटना से आसपास का इलाका दहल गया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया ’कि यहां दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में सुबह लेबर काम कर रहे थे। इसी दौरान करीब 6.30 बजे के आसपास फैक्ट्री में बायलर फट गया। इस घटना में मेरठ के मवाना क्षेत्र के किशोरी पुर गांव निवासी 2 मजदूरों की मौत हो गई है। 3 की हालत गंभीर है। ये फैक्ट्री अमित ठाकुर की बताई जा रही है जो यहीं का निवासी है। फिलहाल मौके पर पुलिस है और बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को मेरठ गंगानगर के दिव्यज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। पुलिस बॉयलर किन कारणों से फटा इसकी जांच कर रही है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ब्लू सफायर मॉल में रेलिंग गिरने से दो व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मॉल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे मॉल परिसर में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ। वहीं, मॉल के मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की हुई थी मौत
बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल में रविवार को छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से गाजियाबाद निवासी हरेंद्र भाटी (35) और शकील (35) की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। इसके बाद पुलिस ने मॉल मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल के खिलाफ बिसरख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरेंद्र भाटी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर काम करते समय दो लोगों को करंट लग गया। जिससे दोनों की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सोनू (28 वर्ष) और हरकिरन (80 वर्ष) दोनों ट्यूबवेल पर कार्य कर रहे थे। तभी करंट लगने से दोनों बेहोश हो गए। दोनों मूलरूप से अट्टापीर गांव के रहने वाले है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए हैं। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022