नोएडा पुलिस की अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने एक बड़े जालसाज गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने जीएसटी की फर्जी बिलिंग और इनवॉइस तैयार करके अरबों रुपए का फ्रॉड कर केंद्र सरकार को चूना लगाया है। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कि सोनीपत के उद्योगपति हैं। पुलिस ने अजय शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी गुड मंडी सोनीपत हरियाणा और संजय जिंदल पुत्र राजेंद्र जिंदल निवासी गुड मंडी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि दोनों आरोपियों पर 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित था।
40 करोड़ की सम्पति कुर्क कर ली गई
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय जिंदल मेसर्स ए एस ब्राउन मेंटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड और अजय शर्मा मेसर्स क्रिस्टल मेटल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। संजय जिंदल मेसर्स ए एस ब्राउन मेंटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 17 करोड रुपए और अजय शर्मा मेसर्स ए एस क्रिस्टल मेंटल इंडस्ट्री ने 8.5 करोड रुपए का आईटीसी का फ्रॉड किया है। इस संबंध में थाना सेक्टर 20 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों की करीब 40 करोड़ की सम्पति कुर्क कर ली गयी है और करोड़ों रूपये बैंक खातों मे फ्रीज़ कराये जा चुके है।
पकड़े गए आरोपी गिरोह के मास्टरमाइंड
पुलिस के मुताबिक आरोपी करोड़ों रुपए की रकम डकारने के लिए फर्जी जीएसटी फॉर्म तैयार करवाते थे और उन्हीं फर्जी जीएसटी फार्मों से फर्जी इनवॉइस व बिलिंग कर अवैध लाभ अर्जित करते थे। दोनों इस गिरोह के मास्टरमाइंड बताए जाते हैं पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024