नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के भारतीय खाद्य निगम के दफ्तर के बाहर मजदूर ने धरना दिया. ये विरोध प्रदर्शन गोंडा डिपो के पूर्व कर्मचारियों ने किया. दलित सेना के नेतृत्व में भारतीय खाद्य निगम के गेट के बाहर सैकड़ों पूर्व कर्मचारियों ने धरना दिया. मजदूर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं
विभाग पर मजदूर लगा रहे गुमराह करने का आरोप
धरने पर बैठे मजदूरों का आरोप है कि विभाग ने 456 मजदूरों को बाहर कर दिया गया था. जब मजदूरों को निकाला गया था. उस समय मजदूरों को वापस रखने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. पुराने मजदूरों की जगह नए लोगों को रख लिया गया है. मजदूरों ने खाद्य विभाग पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि 2011 में गोंडा डिपो में रंगाई पुताई के नाम पर 456 मजदूरों को छुट्टी पर भेजा दिया गया था. उसके बाद फिर इन मजदूरों को दुबारा वापस नहीं बुलाया गया. धरने पर बैठे मजदूरों का कहना है कि धरना तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024