रात में भूमाफिया ने ग्रेनो प्राधिकरण की जमीन पर किए बड़े-बड़े गड्ढे, सर्किल ऑफिसर की मिलीभगत के मिले सबूत

News in Noida and Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से भूमाफिया के हौसले बुलंद है। भूमाफिया ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर रात के अंधेरे में 30 से 40 फीट गहरे गहरे गड्ढे कर मिट्टी उठा ले गए। इन गड्ढों का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दिए हैं।

एसीईओ ने एफआईआर दर्ज कराने दिए आदेश

प्राधिकरण के अधिकारियों ने भूमाफियाओं को चिन्हित करने के साथ fir दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं, मैनेजर सर्किल ऑफिसर माफियाओं से मिली भगत के आरोप लगे हैं। इस पर प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने एक सर्किल ऑफिसर के खिलाफ की कार्रवाई जांच के आदेश दिए हैं। लक्ष्मी वीएस ने कहा कि एक दो सर्किल ऑफिसर को हटा दिया गया है। इनके खिलाफ जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसईओ ने कहा कि इकोटेक थाना क्षेत्र में गड्ढे होने की सूचना मिली है। गड्ढे करने वालों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि अब इन गहरे बड़े-बड़े गड्ढे प्राधिकरण को विकसित भरने के लिए टेंडर जारी करना होगा।


By Super Admin | September 06, 2024 | 0 Comments

प्रकृति के बचाव के लिए फौजी परिवार की बहू ने लगाए 250 पौधे, देश के हर परिवार से की खास अपील

बढ़ते शहरीकरण से हरियाली कम हो रही है, ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या को दूर करने और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना जरुरी है, इस बात को सामने रखते हुए नोएडा के सनशाइन हेलियोस की रहने वाली समाजसेविका सुखमनी ढिल्लन ने शानिवार को सेक्टर 78 की ग्रीनबेल्ट में 250 से ज्यादा पेड़ लगाए है। सुखमनी ढिल्लन फौजी परिवार में पली बड़ी हैं और फौजी परिवार की बहू भी हैं।

प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए लगाएं पेड़

सुखमनी ढिल्लन पेड़ लगाने की अपनी मुहीम को लेकर बताती हैं कि ‘आज के समय में तेजी से हो रहे शहरी विकास और हर पल बढ़ रहे प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग भी तेजी से बढ़ रही है। इस बार की गर्मी और तापमान ने 100 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए आज बहुत जरुरी है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं। जिस गति से शहरी विकास हो रहा उससे दोगुनी गति से प्रकृति को बढ़ाने की जरुरत है’।

10 पेड़ लगाकर दें योगदान

सुखमनी ढिल्लन आगे कहती हैं कि ‘वृक्ष न केवल जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करते है बल्कि प्रदूषण को भी कम करते है। हर सामान्य नागरिक की ये जिम्मेदारी है की हर पल बढ़ रहे प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करे। देश के हर नागरिक को वृक्षारोपण के लिए जाग्रत करने के लिए और प्राकृतिक क्रांति लाने की दिशा में ये बहुत प्रभावशाली योगदान है। जिस दिन देश के सभी परिवार 10 पेड़ लगा देंगे, उस दिन देश में हरियाली और प्राकृतिक क्रांति आ जाएगी’।

अब तक एक हजार पेड़ लगा चुकी

सुखमनी ढिल्लन हर साल 200 वृक्ष लगाने का प्रयास करती है। पिछले साल भी इन्होंने 200 से अधिक गुलमोहर और नीम के पेड़ सनशाइन हेलियोस की बाहर की रोड के किनारे और सेक्टर 79 में लगाए थे। अब तक वो 1 हजार पेड़ लगा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अपने पौधों की देखभाल खुद अपने कर्मचारियों से करवाती हैं।

By Super Admin | July 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1