बारिश से खुली प्राधिकरण की पोल, सड़कें बनीं तालाब, विशालकाय पेड़ टूट कर कार पर गिरा

Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर रात और गुरुवार की सुबह मूसलाधार बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं आफत भी साबित हुई। बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी। सड़कों और गलियों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई। सूरजपुर के मुख्य सड़क पर पानी भरने से वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हुए।

घर के बाहर गिरा पेड़
वहीं, बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीटा 1 में मूसलाधार बारिश और हवा के कारण अचानक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद न होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पेड़ को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

सेक्टर बीटा 1 में बड़ा हादसा टला
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर बीटा वन हाउस नम्बर ई 83 मकान के सामने रात बारिश आने से पेड़ टूट कर गिर गया। जिससे घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। घर मालिक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उद्यान विभाग के अधिकारी व ठेकेदार पेड़ को हटवाने की मांग की है।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1