होली को खुशनुमा बनाने को परिवहन विभाग तैयार, 100 फीसदी ऑन रूट रहेंगी बसें

त्योहारों तो आप भी अपने परिवार के साथ ही मनाते होंगे। वहीं त्योहारों में बाहर काम करने वाला हर शख्स अपने घर आना चाहता है। जिसको लेकर यूपी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने होली के मौके पर स्पेशल बसें चलाने की तैयारी में है। जिससे लोग आराम से अपने घर पहुंच सकें। इसके लिए विभाग ने 22 मार्च से 1 अप्रैल तक विशेष बस सेवा चलाने को लेकर खास तैयारियां कर ली गई हैं।

हर रूट पर चलेंगी परिवहन निगम की बसें
इस बार लोगों की होली ख़ुशनुमा बनाने के लिए यूपी परिवहन निगम ने खास तैयारी की है। होली पर छुट्टियों में लोगों को अपने घर आने में आसानी हो इसके लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी। हर रूट पर परिवहन निगम की बसें चलेंगी। इस बार होली 24 और 25 मार्च को है। इसके बाद गुड फ्राइडे,शनिवार और रविवार की छुट्टी है। ऐसे में पूरे सप्ताह लोग अपने घर जा कर होली का त्योहार मना सकें, उसके बाद फिर अपने कार्यस्थल पर लौट सकें। इसके लिए 22 मार्च से 1 अप्रैल तक तक बसें चलायी जाएंगी।

परिवहन मंत्री ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की
लोगों को परेशानी से बचाने के लिए यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद निर्देश जारी कर दिए गए। इसके तहत ग़ाज़ियाबाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक आने वालों की अनुमानित संख्या को देखते हुए ज़्यादा संख्या में बसें चलाए जाने का फ़ैसला किया गया है। ऐसी ही व्यवस्था लखनऊ और कानपुर नगरों में भी जाएगी। परिवहन विभाग ने तैयारी की है कि इस दौरान शत प्रतिशत बस ऑन रूट रहें। त्योहारों में सबसे बड़ी संख्या दिल्ली से यूपी के दूसरे इलाकों में आने वालों की रहती है। इसे देखते हुए ग़ाज़ियाबाद और पश्चिमी यूपी से बसें चलाई जाएंगी।

कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कीं
इस विशेष व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ ही परिवहन विभाग इसके लिए बस चालक और परिचालक को प्रोत्साहन भत्ता भी देगा। 10 दिन तक उपस्थित होकर बस चलाने और औसत किलोमीटर पूरा करने पर प्रतिदिन 350 रुपए के हिसाब 3500 रुपए प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा और अगर चालक 11 दिन तक उपस्थित रह कर प्रतिदिन मानक किलोमीटर तक बस चलाते हैं, तो 400 रुपए के हिसाब से 4400 रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान  किया जाएगा। इस अवधि में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के लिए भी प्रोत्साहन भत्ते की व्यवस्था की गयी है। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधकों सेवा प्रबंधकों को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

मॉनिटरिंग के लिए 16 बस डिपो पर अधिकारियों की ड्यूटी
होली पर्व कर लोगों को बस से आने जाने में सुविधा हो इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए 16 बस डिपो पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आनंद विहार, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, मुरादाबाद, कटघर, भैसांली, सोहराब गेट, बरेली, सैटेलाइट, कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन, सहारनपुर नगर में दो स्थानों पर, आईएसबीटी आगरा, मसूदाबाद, झकरकटी और इटावा पर अधिकारी बसों की उपलब्धता और व्यवस्था पर नज़र रखेंगे।

By Super Admin | March 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1