बाल-बाल बचे! सैकड़ों यात्रियों की अटक गईं सांसे

Bulandshahr: झांरखंड एक्सप्रेस की यात्रियों की सांसे उस वक्त थम गई, जब ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई। गनीमत रही कि झांरखंड एक्सप्रेस डिरेल नहीं हुई और बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। बुलंदशहर में पिछले 72 घंटों में दूसरी बार ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर 12818 झारखंड एक्सप्रेस दिल्ली से बिहार से जा रही थी। इसी दौरान सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास झारखंड एक्सप्रेस ट्रैक के पास रखे पटरी के टुकड़े से टकरा गई। जिससे स्लीपर के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रेन के ड्राइवर ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें बीते 6 दिसंबर की रात खुर्जा जंक्शन के पास इस तरह का पहला हादसा सामने आया था।

By Super Admin | December 10, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1