गौर सिटी के बाहर दर्दनाक हादसा, रफ्तार ने छीन लीं 2 जिंदगियां, एक गंभीर घायल

ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक अज्ञात वाहन ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। दरअसल बिसरख कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने गौर सिटी मॉल के सामने फुटपाथ पर क्रेड खड़ी करके सो रहे तीन युवकों को कुचल दिया। जिनमें से दो युवकों की मौंके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल युवक को दिल्ली किया गया रेफर
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित ट्रक चालक की तलाश कर रही है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस की मानें तो किसान चौक (चार मूर्ति गोलचक्कर ) के सर्विस रोड पर औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाली क्रेन खड़ी थी। उसके चालक व परिचालक क्रेन को खड़ी करके सर्विस रोड के समीप ही बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे चारपाई पर सो रहे थे। तभी गौर सौंदर्यम सोसायटी की तरफ से एक अज्ञात ट्रक आया और उसने तीनों युवकों को कुचल दिया। हादसें में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान पूरन व विनोद के रूप में हुई है। जबकि श्याम गंभीर रूप से घायल है। श्याम मूलरूप से गांव नगला मोहन थाना विधुना जिला ओरेया का रहने वाला है। जबकि मृतक पूरन व विनोद ग्राम नानाखेड़ा, जिला बदायूं के रूप में हुई है।

By Super Admin | July 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1