अपनी मांगों को लेकर किसानों ने ग्रेटर नोएडा में निकाला ट्रैक्टर मार्च, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Greater Noida: सयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर ग्रेटर नोएडा में किसानों ने 9 अगस्त यानी शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर टैक्टर मार्च निकाला। किसान जीरो प्वाइंट से सूरजपुर तक टैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। टैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसानों ने एमएसपी गारंटी और भूमि अधिग्रहण कानून व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। इसके साथ ही किसानों ने गन्ने के 400 रुपए प्रति क्विंटल और बकाया भुगतान की मांग उठाई।

किसान नेता राकेश टिकैत ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 9 अगस्त 2024 को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का ऐलान किया था। राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं के नेतृत्व में किसान उत्तर प्रदेश के हर जिले में ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषण की थी। इसके साथ राकेश टिकैत ने 9 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की थी। राकेश टिकैत ने कहा था कि 1942 में 9 अगस्त को महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो के आह्वान पर करो या मरो के संकल्प के साथ स्वतंत्रता हासिल करने के लिए पूरा देश सड़क पर उतर पड़ा था। इसलिए इस दिन हम अपनी मांगों के लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर मांगें पूरी करने की मांग की।

चार दिन पहले भी किसानों ने निकाला था ट्रैक्टर मार्च
गौरलब है कि इसके पहले सोमवार को भी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च निकालकर हल्ला बोला था। प्राधिकरण कार्यालय के गेट के सामने ट्रैक्टर को खड़ा कर आवाजाही अवरुद्ध कर दी थी। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद किसान प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे। वार्ता करने आए अधिकारियों को चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। किसानों के प्रदर्शन के कारण प्राधिकरण कार्यालय आने वाले आवंटियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

By Super Admin | August 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1