टॉय पार्क में औद्योगिक इकाईयों का हुआ शिलान्यास, प्राधिकरण अध्यक्ष ने की समीक्षा

Greater Noida West: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार सागर द्वारा प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इसके साथ किए जा रहे हैं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। वहीं, प्राधिकरण के सेक्टर सेक्टर 33 में स्थापित किए जा रहे टॉय पार्क में औद्योगिक इकाइयों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।


उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 33 में 100 एकड़ क्षेत्रफल पर टाइम पार्क का निर्माण कराया जा रहा है । प्राधिकरण द्वारा इसमें विभिन्न श्रेणी के 142 भूखंडों का आवंटन किया गया है, जिनमें से 91 इकाइयों को चेक लिस्ट जारी की जा चुकी है। वहीं 39 इकाइयों द्वारा लीज डीड की कार्रवाई सम्पन्न की जा चुकी है।
इस औद्योगिक टॉय पार्क क्लस्टर में फैक्टरी निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष द टॉय एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया अजय अग्रवाल, उपाअध्यक्ष नरेश गौतम, कन्वेनर ( ज़ेवर टॉय क्लस्टर) नरेश कुमार गुप्ता, कोकन्वेनर, तरुण चेतवानी सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।


अजय अग्रवाल ने बताया की आगामी 1 वर्ष में कई फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य पूर्ण कर उत्पादन चालू करा दिया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा अलाटमेंट में पारदर्शी व्यवस्था अपनायी गयी है। जिन लोगों को चेकलिस्ट नहीं मिली है, उन्हें भी चेकलिस्ट जारी करने की कार्यवाही शीघ्र की जाये। प्राधिकरण में नक़्से भी पास करने के लिए जमा करा दिये जाएँगे।

हमने इंपोर्ट को घटाकर एक्सपोर्ट को बढ़ाया गया है। आज किंडते में एक्सपोर्ट ६० परसेंट के क़रीब भी है। यह प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया मिशन को पूरी तरह से साकार कर रहा है। यमुना प्राधिकरण का टॉय क्लस्टर देश का सबसे बड़ा टॉय क्लस्टर है। टॉय क्लस्टर में काफ़ी रोज़गार भी मिलता है। अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा १०० एकड़ में विस्तारित टॉय क्लस्टर में निर्माण कार्यों का शिलानियास किया गया।

वहीं, प्राधिकरण अध्यक्ष ने कहा, जब मुझे यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का निवेदन किया, तब मुझे इस तरह के विकास कार्यों को देखकर, टॉय क्लस्टर में आकर काफ़ी गौरवान्वित हुया हूँ। यहाँ इतने उद्यमियों की भागीदारी सारहनीय है। मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण से मिल रहे सहयोग से आप सभी खुश हैं तथा प्राधिकरण पूरा सहयोग भी कर रहा है। यदि आपको शासन स्तर से कोई भी सहयोग चाहिए तो में उपलब्ध हूँ।

By Super Admin | September 03, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1