खाकीधारी का 'तांडव' देख सहमे टोलकर्मी, पहले जड़े थप्पड़ फिर कर डाला ये बड़ा नुकसान

आए दिन टोल प्लाजा पर होने वाली दबंगई के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर दबंगई का मामला सामने आया है। जहां इस बार ना तो किसी रईस, ना ही किसी बस या ट्रक वाले ने ये हरकत की है। इस बार ये करतूत लोगों को जुर्म में सलाखों के पीछे डालने वाली खाकी की है। जी हां ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 पर स्थित एक टोल प्लाजा में यूपी पुलिस के एक जाबांज दारोगा अपनी वर्दी का रौब दिखाते साफ दिख रहे हैं। वहीं दारोगा की ये सारी करतूत टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में पुलिस वाला जबरदस्ती टोल का बैरियर खोलते और टोल कर्मियों की पिटाई करता दिखाई दे रहा है। इससे वहां वाहनों की आवाजाही भी थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई।

मना करने पर दारोगा ने की टोल कर्मियों की पिटाई
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एनएच-91 पर लुहारली टोल प्लाजा पर एक दारोगा टोलकर्मियों से भिड़ गया। वहीं एक टोल प्लाजा पर पुलिस वाले की दबंगई का वीडियो सामने आया है। टोल का बैरियर खोलने को लेकर पहले तो पुलिस अधिकारी टोल के स्टाफ से बहस करता है। जब टोलकर्मी दारोगा को ऐसा करने से रोकने की कोशिश करते हैं, तो वह उसे पीछे धकेल देता है और एक थप्पड़ जड़ देता है इसके बाद जबरदस्ती जाकर बैरियर खोल देता है। इतने में एक दूसरा स्टाफ फिर से बैरियर लगाने लगता है, तो दारोगा उसे भी पीट देता है और जबरदस्ती बैरियर को खोल देता है। इसके बाद दारोगा वहां मौजूद गाड़ियों को पास कराने लगता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दारोगा बार-बार बैरियर खोल देता है और रोकने पर टोल कर्मियों से लड़ाई करने लग जाता है। काफी नोंकझोंक के बाद भी पुलिस वाला मानने को तैयार नहीं होता है और टोल कर्मियों को उसका काम करने से रोकते हुए बार-बार बैरियर खोलता रहता है।

By Super Admin | June 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1