यूपी के चार एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यूपीडा ने टोल टैक्स के दरों की नई सूची जारी कर दी है। कहा गया है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की टोल दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। केवल भारी निर्माण वाहनों समेत कुछ अन्य वाहनों की टोल दरों में 15 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
1 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट
इसके पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक अप्रैल से देश सहित उत्तर प्रदेश में टोल रेट में बढ़ोतरी करने करने का सर्कुलर जारी किया था। जिसमें 5 से 10% के बीच टोल टैक्स बढ़ाने की बात कही गई थी। बढ़ी दरें 31 मार्च के मध्य रात्रि 12 बजे के बाद (एक अप्रैल) से लागू होंगी. कहा गया था कि कार और जीप की टोल दर में 10 रुपये का इजाफा होगा।
बताया गया थाकि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. लेकिन अब नार्मल वाहन चालकों को इससे राहत मिल गई है।
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलना काफी चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार बुलडोजर की खबर शासन की तरफ से चलने की नहीं, बल्कि शासन के खिलाफ चलने की आई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
टोल मांगा तो चला दिया बुलडोजर!
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में टोल टैक्स को लेकर भिड़ंत का मामला संज्ञान में आया है, जहां पर बताया जा रहा है कि टोल मांगे जाने पर बुलडोजर ड्राइवर ने टोल प्लाजा पर बुलडोजर चला दिया गया। इतना ही नहीं बुलडोजर ड्राइवर ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को भी कुचलने का भी प्रयास किया था। बुलडोजर ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टोल प्लाजा पर मौजूद लोगों के बीच ये सब देखते ही भगदड़ मच गई।
पुलिस जुटी जांच में
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये मामला पिलखुवा कोतवाली के छीजारसी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। जहां पर जेसीबी संचालक पहुंचा, उसने बिना टोल दिए वहां से निकलने की बात कही। इसका टोल प्लाजा कर्मियों ने विरोध किया। नाराज बुलडोजर चालक ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
New Delhi: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म करते हुए सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की है। नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार टोल खत्म कर रही है। जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की जाएगी। इस सिस्टम को लागू करने के पीछे का उद्देश्य टोल कलेक्शन को बढ़ाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है । राज्यसभा में एक लिखित जवाब देते हुए भी उन्होंने कहा था कि सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) लागू करने जा रहा है। जो शुरू में सिर्फ चुनिंदा टोल प्लाजा पर होगा।
आपके बैंक खाते से कटेंगे सीधे पैसे
नितिन गडकरी ने कहा कि अब सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली होगी। अब बैंक खाते से पैसे कटेंगे और आप जितनी दूरी तय करेंगे, उसके हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। इससे समय और पैसे की बचत होगी। उन्होंने कहा कि पहले मुंबई से पुणे जाने में 9 घंटे लगते थे, अब यह घटकर 2 घंटे रह गया है।"
टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम में आई कमी
इससे पहले दिसंबर में नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का टारगेट मार्च 2024 तक इस नई प्रणाली को लागू करना है। टोल प्लाजा पर प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और वेटिंग टाइम कम करने के प्रयासों के बारे में वर्ल्ड बैंक को सूचित किया गया है। FASTag की शुरुआत के साथ, टोल प्लाजा पर औसत प्रतीक्षा समय में उल्लेखनीय कमी आई है। कर्नाटक में NH-275 के बेंगलुरु-मैसूर खंड और हरियाणा में NH-709 के पानीपत-हिसार खंड पर इसको आजमाया जा जुका है।
Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार से प्रस्तावित नई टोल दरें नहीं लागू होंगी। यमुना प्राधिकरण ने इस बाबत कार्यालय आदेश जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है इसमें दो से चार दिनों की देरी हो सकती है।
एक अक्टूबर से टोल टैक्स बढ़ाने की हुई थी घोषणा
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में एक अक्तूबर से टोल दरों में 12 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किमी लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर रोजाना 35 से 50 हजार वाहन गुजरते हैं। प्राधिकरण ने वाहनों की श्रेणी के हिसाब से टोल टैक्स अलग-अलग रखा गया है।
इतना महंगा हो सकता है टोल टैक्स
नई दर के हिसाब से यमुना एक्सप्रेसवे पर कार, जीप और हल्के मोटर वाहनों लेकर चलने वालों को 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाए 2.95 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा। वहीं, टू और थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को 1.25 रुपये से बढ़ाकर 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स प्रस्तावित है। बसों और ट्रकों के लिए अब यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाए 4.60 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। वहीं हैवी व्हीकल्स के लिए टोल टैक्स 12.90 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 14.25 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है। जबकि ओवर साइज व्हीकल्स को 16.60 रुपये प्रति किलोमीटर से बजाए अब 18.35 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स तय किया गया है।
नोएडा से आगरा ढाई घंटे में होता है सफर पूरा
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे छह लेन है, जो नोएडा और आगरा को जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे से मथुरा और अलीगढ़ जैसे पश्चिमी यूपी के कई बड़े शहर जुड़ते हैं। नोएडा और आगरा के बीच दूरी तो इस एक्सप्रेसवे से चार घंटे के बजाय 2.30 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
Greater Noida: यदि आपको यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आगरा में ताजमहल का दीदार करने जाना है तो अब ज्यादा ढीले करनी करनी पड़ेगी। क्योंकि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरों में चार से पांच प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। । पहले टोल टैक्स की नई दरों को एक अक्टूबर से लागू किया जाना था, लेकिन टाल दिया गया था। अब 4 अक्टूबर की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों को बढ़ा दिया गया है। यह फैसला 26 सितंबर को यमुना विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया था।
पांच फीसदी तक बढ़ी दरें
प्राधिकरण सीईओ अरुणवीर सिंह के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 रुपये की जगह 295 रुपए लगेंगे. वहीं, बसों का टोल 895 रुपये की जगह 935 रुपये, ओवर साइज वाहनों का टोल 1760 रुपये की जगह 1835 रुपये लगेगा। नई दर के हिसाब से यमुना एक्सप्रेसवे पर कार, जीप और हल्के मोटर वाहनों लेकर चलने वालों को 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाय 2.95 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा। वहीं, टू और थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को 1.25 रुपये से बढ़ाकर 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स प्रस्तावित है।
ओवर साइज व्हीकल्स को 18.35 रुपये प्रति किमी टैक्स देना होगा
बसों और ट्रकों के लिए अब यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाए 4.60 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। वहीं हैवी व्हीकल्स के लिए टोल टैक्स 12.90 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 14.25 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है। जबकि ओवर साइज व्हीकल्स को 16.60 रुपये प्रति किलोमीटर से बजाए अब 18.35 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स तय किया गया है। प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने 26 सितंबर की बैठक के बाद बताया था कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें 2021-22 के बाद नहीं बढ़ाई गई थी। टोल वृद्धि के लिए जेपी इंफ्राटेक द्वारा 2022-23 में दिए गए प्रस्तावित दरों को ही 2024-25 में भी लागू किया जा रहा है।
नोएडा से आगरा ढाई घंटे में होता है सफर पूरा
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे छह लेन है, जो नोएडा और आगरा को जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे से मथुरा और अलीगढ़ जैसे पश्चिमी यूपी के कई बड़े शहर जुड़ते हैं। नोएडा और आगरा के बीच दूरी तो इस एक्सप्रेसवे से चार घंटे के बजाय 2.30 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022