Greater Noida: यदि आपको यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आगरा में ताजमहल का दीदार करने जाना है तो अब ज्यादा ढीले करनी करनी पड़ेगी। क्योंकि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरों में चार से पांच प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। । पहले टोल टैक्स की नई दरों को एक अक्टूबर से लागू किया जाना था, लेकिन टाल दिया गया था। अब 4 अक्टूबर की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों को बढ़ा दिया गया है। यह फैसला 26 सितंबर को यमुना विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया था।
पांच फीसदी तक बढ़ी दरें
प्राधिकरण सीईओ अरुणवीर सिंह के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 रुपये की जगह 295 रुपए लगेंगे. वहीं, बसों का टोल 895 रुपये की जगह 935 रुपये, ओवर साइज वाहनों का टोल 1760 रुपये की जगह 1835 रुपये लगेगा। नई दर के हिसाब से यमुना एक्सप्रेसवे पर कार, जीप और हल्के मोटर वाहनों लेकर चलने वालों को 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाय 2.95 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा। वहीं, टू और थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को 1.25 रुपये से बढ़ाकर 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स प्रस्तावित है।
ओवर साइज व्हीकल्स को 18.35 रुपये प्रति किमी टैक्स देना होगा
बसों और ट्रकों के लिए अब यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाए 4.60 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। वहीं हैवी व्हीकल्स के लिए टोल टैक्स 12.90 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 14.25 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है। जबकि ओवर साइज व्हीकल्स को 16.60 रुपये प्रति किलोमीटर से बजाए अब 18.35 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स तय किया गया है। प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने 26 सितंबर की बैठक के बाद बताया था कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें 2021-22 के बाद नहीं बढ़ाई गई थी। टोल वृद्धि के लिए जेपी इंफ्राटेक द्वारा 2022-23 में दिए गए प्रस्तावित दरों को ही 2024-25 में भी लागू किया जा रहा है।
नोएडा से आगरा ढाई घंटे में होता है सफर पूरा
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे छह लेन है, जो नोएडा और आगरा को जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे से मथुरा और अलीगढ़ जैसे पश्चिमी यूपी के कई बड़े शहर जुड़ते हैं। नोएडा और आगरा के बीच दूरी तो इस एक्सप्रेसवे से चार घंटे के बजाय 2.30 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022