Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि यहां मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर को निशाना बना लिया। वहीं, मंदिर के पास में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई। फिलहाल पुजारी की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक, तिलपता गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में होली की रात नकाबपोश चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर की दानपात्र पेटी में रखी नगदी को चोरी कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
होली की रात को की चोरी
समाज सेवी सुखबीर आर्य ने बताया कि होली के चलते मंदिर का पुजारी अपने गांव गए थे। अज्ञात चोर द्वारा दानपात्र का ताला तोड़कर दानपात्र में रखे पैसे चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु को चोरी की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Greater Noida: तिलपता गांव के लोग लंबे समय से जलभराव की नाली, सीवर लाइन और जलभराव की समस्याओं से परेशान हैं। जिसे लेकर यहां के लोग लंबे समय से मांग भी कर रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एक टीम ने तिलपता गांव का दौरा किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का अब जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने पहले प्राधिकरण के अफसरों का सम्मान किया, फिर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किया तिलपता गांव का दौरा
तिलपता गांव की समस्याओं को जानने के लिए शनिवार को ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी गांव में पहुंची। जहां पर बीते लंबे समय से रोड, नालियों बंद सीवर की समस्या है। इन्हीं समस्याओं को देखने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएसके के नेतृत्व में गांव टीम पहुंची थी। उन्होंने ना सिर्फ गांव का दौरा किया, बल्कि गांव वालों की समस्याओं से भी रूबरू हुईं। गांव के प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने गांव की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। इनमें मुख्य रूप से जलभराव, सीवर की बंद स्थिति, सड़क की स्थिति और नहर की सफाई की आवश्यकता शामिल थी। सुखबीर सिंह ने बताया कि गांव में सीवर जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो रहा है। साथ ही उन्होंने गांव की सड़कों को चौड़ा करने और तुरंत मरम्मत की मांग की, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके।
लोगों ने गिनवाई गांव की समस्याएं
लोगों का कहना है कि जब तक अथॉरिटी के अधिकारी गांव में नहीं आएंगे, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है। रोड और नाली के लिए अथॉरिटी के द्वारा अक्टूबर में काम चला दिया जाएगा। लेकिन गांव की ओर समस्याएं एकमात्र जोहार है। इसके पानी के निकलने के लिए सीवर बंद है। जिसका सर्वे कराने के बाद बताया गया कि बड़ा नाला बनाया जाए और गंदे नाले में डाला जाए, जिससे पानी निकल सके। नहर की सफाई के लिए भी नहर की सफाई तुरंत होनी चाहिए। खरपतवार बढ़ गया है। बीमारियां बढ़ गई है।
रोड की समस्या को लेकर कही बड़ी बात
ऑथारिटी और गांव की समस्याओं के लिए हो रही बातचीत के दौरान क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर जीबी मौजूद रहे। लोगों द्वारा मांग कि गई कि सबसे पहले रोड को चौड़ा किया जाए, जिसका काम तुरंत शुरु किया जाए। सूरजपुर से हल्द्वानी से लेकर सारे रोड टूटे हुए हैं। उनको ठीक किया जाए और रोड के दोनों साइड में तिल लगाई जाए। जिससे पैदल यात्री ठीक तरह से जा सके स्ट्रीट लाइट ठीक हो।
गांव के सर्वे की रिपोर्ट में क्या निकला?
पूरी टीम ने गांव का सर्वे किया। जहां पानी भरने, रोड की समस्या निकलकर सामने आई। जिसे ठीक करने का आश्वासन अथॉरिटी की अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस ने गांव वालों को दिया। इस मौके पर नरोत्तम चौधरी, राजेश, प्रकाश, पूरी टीम मौजूद रही। प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने समस्त टीम के साथ में गांव की सारी बात रखी। इस मौके पर सुदेश प्रधान, आर आर भाटी जगदीश, दुष्यंत, सचिन, भागम सूबेदार हवलदार, जगन विकास भाटी, नवीन भाटी, संजय भाटी, बलराज, संजू भाटी, वीरपाल समस्त लोग लोग मौजूद रहे।
ये है तिलपता गांव की समस्या?
आपको बता दें, तिलपता गांव एक स्मार्ट विलेज गांव है। यहां पर पिछले लंबे समय से पानी की निकासी न होने के चलते मुख्य सड़क पर पानी भरे रहने की समस्या है। रोड किनारे तालाब होने के चलते तालाब का भी पानी भरने के बाद सड़क पर आ जाता है। पूर्व में कंटेनर द्वारा आर सीसी की सड़क बनवाई गई थी जो कि अब तमाम जगहों से टूट रही है। उसमें गड्ढे हो रहे हैं, इन सभी समस्याओं के चलते पिलाता के अंदर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग घंटो घंटो जाम में फंसे रहते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024