तिहाड़ जेल का नायक सोशल मीडिया पर बना 'खलनायक', पिस्टल लहराई तो उठे सवाल!

दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इस वीडियो में जेलर दीपक शर्मा हाथ में पिस्टल लेकर संजय दत्त स्टारर फिल्म के गाने 'नायक नहीं... खलनायक है तू' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। पिस्टल वाला डांस कैमरे में कैद हो गया और वायरल भी हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलर दीपक शर्मा की ये पिस्टल लाइसेंसी है। लेकिन बताया जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी होने पर भी तिहाड़ जेल प्रशासन उन पर सख्त एक्शन ले सकता है।

जेलर ने किया 'नायक नहीं... खलनायक है तू' गाने पर डांस

जेलर दीपक का वायरल वीडियो असल में भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी के दौरान का बताया जा रहा है। जहां मस्ती करते-करते दीपक शर्मा ने कानून को अपने हाथ में ले लिया और पिस्टल हाथ में लेकर दोस्तों संग डांस भी करने लगे। उस पर गाना भी संजय दत्त की फेमस फिल्म खलनायक का- 'नायक नहीं... खलनायक है तू' है।

आप भी देखिए वीडियो

जानकारी के मुताबिक, ये बर्थडे पार्टी सीमापुरी थाने के पास हुई थी। जिसको लेकर सवाल किए जा रहे हैं कि क्या दीपक शर्मा को अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी हथियार मिला हुआ है? जब कि वो तिहाड़ जेल के अधिकारी हैं। तो दूसरा सवाल ये भी उठ रहा है कि ये लाइसेंसी हथियार है, तो क्या कोई अधिकारी इस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकता है?

कौन है जेलर दीपक शर्मा?

वायरल वीडियो को देखकर लोग जेलर दीपक आखिर हैं कौन? ये सवाल पूछ रहे हैं, तो बता दें, जेलर दीपक शर्मा को देखकर साफ पता चलता है कि वो बॉडी बिल्डिंग करते हैं। साथ ही मंडोली जेल के पास उनका घर है। जेलर दीपक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और जेल की कहानियां बताने में माहिर हैं।

By Super Admin | August 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1