दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जानिए पूरा मामला

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद मौके पर ही सभी स्कूलों को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीपीएस की द्वारका और वसंत कुंज शाखा, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल के साथ ही नोएडा के डीपीएस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल सुबह 4:30 बेज आया था, जिसके बाद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों को खाली कराया और स्कूल बंद कर दिए। छात्रों के माता पिता को सूचना देते हुए बीच क्लास से ही बच्चों को घर वापस भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि, "बम खोजी टीमें, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों की 9 टीमे स्कूल में भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, जैसे ही मामले की जानकारी बच्चों के माता पिता को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा कर मामले को शांत कराया।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1