नाबालिक को शादी करने के लिए बहला फुलाकर ले जा रहे एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नाबालिक को गुरुग्राम से आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी में सीएनजी भरने के दौरान पीड़ित आने बाथरूम के बाहर भाग कर पुलिस के पास पहुंचकर आप बीती बताई। इकोटेक थर्ड पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला समेत तीनों को गिरफ्तार का जेल दिया।
नाबालिग की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि पीड़िता गुरुग्राम की रहने वाली है और उसके माता-पिता नहीं है। एक भाई है जिसने दूसरी शादी कर रखी है पीड़िता की भाभी के परिचित आगरा के रहने वाले लोग गुरुग्राम पहुंचे और नाबालिक पीड़िता को अपने साथ फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे। जैसे तैसे आरोपियों के चंगुल से छूटकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक महिला समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। साथ ही नाबालिक को मेडिकल के लिए भेज दिया है और उसके बयान करने की पुलिस तैयारी कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024