Noida: थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट ऑनलाईन डिलीवरी ऑर्डर का सामान और नकदी चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को चोरी किया गया सामान और नकदी भी बरामद हुआ है। इस चोरी को अंजाम देने वाला फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला टीम लीडर ही निकला।
हेलमेट पहनकर 1 अक्टूबर को की थी चोरी
जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज कराया गया था कि फ्लिपकार्ट ऑफिस ए-2, सेक्टर-57, नोएडा के कैशियर सीकेश और कम्पनी के तीन अन्य कर्मचारी नवीन, मोनू, दीपक ने 1 अक्टूबर की रात्रि में ऑफिस का ताला लगाकर गये थे। रात्रि शिफ्ट के कर्मचारी ऑफिस आया तो उसे शटर खुला मिला। इसके साथ अन्दर देखा कि लॉकर में रखा कैश गायब है। कैमरे चेक करने पर दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर ऑफिस में घुसते व कैश चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर -58 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
आरोपियों के कब्जे से कैश और सामान बरामद
इसी कड़ी में मंगलवार थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से बी ब्लाक पार्क के पास सेक्टर-58 चोरी करने वाले सिकेश, रविन्द्र यादव और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 4,05,230 रूपये व 9 सिपमेन्ट बॉक्स बरामद हुये हैं।
कैश देखकर कर्मचारी को आ गया था लालच
पुलिस की पूछताछ में सिकेश ने बताया कि 'मैं ए-2 सेक्टर 57 फ्लिपकार्ट कम्पनी मे नौकरी करता हूं. मै टीम लीडर हूं और कैश लेन का काम मैं ही देखता हूं। रविवार के दिन दो-दिन का कैश ज्यादा हो जाता है, कम्पनी मे लॉकर का कोड ज्यादातर लड़कों के पास होता है। इसलिये मुझे लालच आ गया, मैंने अपने दोस्त रविन्द्र यादव व अंकित कुमार को भी लालच देकर 1 को तीनों ने फ्लिपकार्ट की कम्पनी से बाहर की चाबी व लाकर का कोड नम्बर से कैश व डिलेवरी का सामान चोरी कर लिया था।
Noida: थाना कासना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर 2023 को घर में घुसकर चोरी करने के संबंध में तहरीर थाना कासना पुलिस मिली थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी थी।
50 हजार कैश भी बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 22 जनवरी को सिरसा गोल चक्कर के पास चोरी करने वाले मोहम्मद आरिफ, हकीम और अभिषेक उर्फ कीड़ा- मकोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी के 137 टोटी, 4 शावर, 4 वाशविशन टोटी, 1 बैट्रा, 2 इनवर्टर, 1 ग्लेंडर मशीन, 1 गैस कटर, 1 मोटर, 1 आरी, 5 बण्डल तार, 3 प्लास, 1 कटर, 1 कटर, 7 पेचकस, 2 हथौड़ी, 50 हजार रुपये, 1 कार बरामद हआ है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022