सपने तो सबके होते हैं कोई इन्हें पूरा करने के लिए जी जान लगा देते हैं. तो कोई हजारों मुश्किलों का सामना करते हुए अपने मुकाम तक पहुंचते हैं. ऐसे ही नोएडा के एक छात्र हैं सनी कुमार. जिनकी प्रेरणादायक कहानी को फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने सोशल मीडिया पर साझा की है. नोएडा के 18 साल के छात्र सनी कुमार ने समोसे की दुकान चलाते हुए ना केवल अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की, बल्कि मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए NEET UG परीक्षा को भी क्रैक किया है.
फिजिक्सवाला ने शेयर किए सनी के दो वीडियो
सोशल मीडिया पर अलख पांडे ने सनी कुमार के दो वीडियो साझा किए हैं. अलख के पहले वीडियो में सनी का कमरा नजर आ रहा है. जिसकी दीवारें नोट्स से भरी हुई हैं. सनी ने कमरे की दीवारों पर शार्ट नोट्स बनाकर लगाए थे. जिससे उन्हें तैयारी में मदद मिलती थी. वहीं दूसरे वीडियो में अलख सनी की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. समोसे की दुकान से NEET UG को क्रैक करने तक का सफर सनी के लिए आसान नहीं था. नोएडा में रहने वाले सनी दोपहर 2 बजे स्कूल खत्म करने के बाद सेक्टर 12 में समोसे की दुकान चलाते थे. उसके बाद देर रात तक जागकर पढ़ाई करते थे. फिजिक्स वाला के अनुसार सनी ने अपने समोसे के स्टॉल पर 4-5 घंटे काम करते हुए सिर्फ एक साल की तैयारी में 720 में से 664 अंकों के साथ NEET 2024 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.
'समोसा बेचना मेरे भविष्य को परिभाषित नहीं करेगा'
NEET UG परीक्षा क्रैक करने वाले सनी का कहना है कि समोसे की दुकान में काम करने के बाद देर रात तक पढ़ाई और फिर अगले दिन काम करने की वजह से उन्हें सोने के लिए वक्त नहीं मिल पाता था. कई बार उनकी आंखों में दर्द होने लगता था. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की. सनी का कहना है कि दवाई देख कर उन्हें लगा कि इससे लोग ठीक कैसे होते हैं. ये समझना था इसलिए बायोलॉजी ली और फिर NEET की तैयारी की. समोसा बेचने से डॉक्टर बनने का सफर तय करने वाले सनी कहते हैं कि 'समोसा बेचना मेरे भविष्य को परिभाषित नहीं करेगा.'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024