Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रात को चोरों ने एक दुकान को फिर निशाना बनाया। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हजारों का सामान चोरी करके फरार हो गए। बुधवार सुबह इसकी जानकारी दुकानदार को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के शटर का ताला तोड़कर मंगलवार देर रात अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखा कॉपर सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण चुरा ले गए। दुकानदार बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देखकर अंदर दंग रह गया। दुकान से करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरों ने पार कर दिया है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024