Noida: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के 6 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने रविवार को डी पार्क के पास 1 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार किया गया है।
सेक्टर 59 से चोरी किया था आईफोन
जानकारी के मुताबिक कर्मवीर मण्डल उर्फ कर्मा शातिर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर राह चलते व्यक्तियों से उसका मोबाइल चोरी कर लेता था। पुलिस की पूछताछ में कर्मवीर ने बताया कि 27 अगस्त को आईजोन सेक्टर 62 के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से एक मोबाइल चोरी किया है, इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज था। अन्य मोबाईल अलग-अलग जगहों से चोरी किया है। करीब 10-12 दिन पहले आईफोन को सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास बने शौचालय से चोरी किया था। इसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज है।
Noida: घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, चार मोबाइल और 32 सौ रुपये नगद बरामद किये गये हैं।
रेकी कर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने निठारी गांव के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी पहले घरों की रेकी करते थे, फिर उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजू, साहिल और अल्ताफ के रूप में हुई है। तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
Noida: सेक्टर 39 थाना पुलिस ने पैदल घूम-घूम कर सुनसान इलाके में सूने पड़े फ्लैट और घरों से चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। नोएडा जिला अस्पताल परिसर में भी चोरी हुई को गिरफ्तार हुए चोर ने अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 थाना पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर में बनी बिल्डिंग में रह रहे सीएमओ के फ्लैट से 40 हजार रुपये और नगदी समेत अन्य सामान चोरी हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजकीय डिग्री कॉलेज के पास से सुमिर शर्मा को गिरफ्तार किया है।
सुमिर ने जिला अस्पताल परिसर में चोरी के साथ अन्य जगह चोरी करने की वारदात को कबूला है। पुलिस को सुमिर शर्मा के कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 1 सोने की टिकली व 1 टैब, लैपटॉप चार्जर बरामद हुआ है।
Noida: थाना बादलपुर पुलिस ने एक वेयरहाउस के पार्सल में से धोखाधड़ी कर मोबाइल निकाल लेने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गये 19 मोबाइल बरामद हुए हैं।
अच्छैजा गेट के पास आरोपी हुए गिरफ्तार
बादलपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से सन्नी, शिवम शर्मा, नीरज और दुष्यन्त को अच्छैजा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
पैकेट खोलकर निकाल लेते थे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर स्थित वर्ड सोल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करते थे। माल को ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाइल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य स्थान तक पहुंचा देते थे। निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते थे। बाद में उन फोन को अपने परिचित लोगों को चलाने के लिये दे देते थे।
Greater Noida: निर्माणाधीन बिल्डिंग और साइट से सरिया और स्क्रैप चुराने वाले गैंग का दादरी थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगदी और लाखों के चुराए सामान को बरामद किया गया है। ये गैंग लंबे समय से रेकी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
#Greaternoida दादरी थाना पुलिस ने निर्माणधीन साइट से चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया,कब्जे से नगदी,चोरी का माल समेत घटना में प्रयुक्त कैंटर और लग्जरी कार बरामद। @noidapolice @CP_Noida @DCPGreaterNoida @ShoDadriNoida pic.twitter.com/HCMlwD3UwU
— Now Noida (@NowNoida) January 8, 2024
लोहे की सरिया और स्क्रैप चुराता था गैंग
करीब एक महीने पहले अजायबपुर इकोटेक-11 से रात के समय 15 से 20 छोटे बडे राफ्टर और 90 पानी के टंकी में लगने वाले पाइप चोरी हो गया था। इसके अलावा 5 दिन पहले शाहपुर जारचा रोड़ से लोहे के पाइप और हजरतपुर गाँव के पास से लोहे की सरिया की चोरी की घटना भी सामने आई थी। जाली हमने करीब एक महीने पहले बील अकबरपुर गाँव के पास पेरीफेरल के किनारे से काटकर चोरी की थी। तीन बड़ी और छोटी लोहे की प्लेट रामगढ गांव के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से तीन दिन पहले चोरी की गई थी।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
बीते 6 जनवरी को दादरी थाना पुलिस को विजयपाल नाम के पीड़ित ने चोरी की शिकायत दी थी। इसके अलावा उमेश कुमार शर्मा नाम के वादी ने भी दादरी में पैरिफेरल पर लगी जाली को काटकर चोरी की तहरीर दी थी। शिकायत के आधार पर जब टीम का गठन कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो लोकल इंटेलिजेंस से पुलिस को पता चला कि एक गैंग इलाके में लंबे समय से सक्रिय है। जो पहले निर्माणाधीन साइट की रेकी करता था, फिर वहां पर रात में मौका देख चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने स्थानीय खुफिया के आधार पर एनटीपीसी कट के पास से पांचों आरोपियों को धर दबोचा। जिनके पास से 25 हजार नगदी भी बरामद की गई है।
Noida: थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित सोसाइटी के फ्लैट से कैश और लाखों के आभूषण चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने वारदात के 21 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 23 हजार 600 रुपये, 3 घड़ी, 2 ब्रेसलेट, 03 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी सोने का कुण्डल, 1 जोड़ी झुमके और 03 जोड़ी कान के टॉप्स बरामद हुए हैं।
25 दिसंबर को हुई थी चोरी
लोटस पनास सोसाइटी की रहने वाली महिला ने 25 दिसंबर 2023 को थाना फेस-2 पुलिस को सूचना दी थी कि 24 दिसंबर की शाम को वह अपने घर का लॉक लगाकर कर सोसाइटी के मेले में गई थी, जहां वह स्टाल लगाई गयी थी। मेला समाप्त होने के बाद जबरात्रि के 11.00 बजे वापस अपने फ्लैट पर आई तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और नीचे सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो पता चला कि लगभग 85,000 रुपये, सोने और डायमंड की ज्वैलरी, चांदी की पॉयल 3 जोड़ी, एक ब्रेसलेट चांदी, तीन लेडीज घड़ी गायब थी और लॉक टूटे हुए थे। इसके साथ ही फ्लैट की 3 चाबियों में से 01 गायब थी।
सेक्टर-92 के चौराहे के पास से आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की तहरीर पर थाना फेस-2 पुलिस ने केस दर्ज कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन करते हुए घटना के अनावरण के लिए प्रयास किये जा रहे थे। इसी बीच रविवार को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से फ्लैट में चोरी करने वाले मौ. मुनाजिर उर्फ राजा और प्रकाश झा को सेक्टर-92 के चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिहार में जाकर बेचा सोने का हार
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मो. मुनाजिर उर्फ राजा पीड़िता के यहां हाउसकीपिंग का काम करता था। पूछताछ के दौरान मो. मुनाजिर ने बताया कि लोटस पनास सोसाइटी के फ्लैट नं.-2503 टावर-28 में आभूषण एवं रुपयों की चोरी की थी। चुराये हुये रुपये में से कुछ प्रकाश झा को दे दिये थे और कुछ खर्च हो गये थे। उसने बताया कि उसने आभूषण ग्राम भंगेल में ज्वैलर्स की दुकान पर 1,80,000 रुपये के बेचे थे। इसके साथ एक सोने का हार बिहार में एक सुनार को 1,08,000 रुपये में बेचा था। जिसके रुपये दोनो ने आपस में बांट लिये थे।
Noida: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात चोर और लुटेरे से पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद दोनों शातिर बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
सेक्टर 50 के पास हुई मुठभेड़
पहला मामला सेक्टर 49 थाना क्षेत्र का है। सेक्टर 49 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 के पास देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह फायर करने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रमोद नाम का शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश ने कुछ दिन पहले ही सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ सामान और एक लैपटॉप व तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़ा गए लुटेरे पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। ओला बाइक चलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है।
दिल्ली एनसीआर में कई चोरी की घटनाओं को दे चुका था अंजाम
वहीं, नोएडा के फेस 1 थाना पुलिस की शनि मंदिर के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर राजा उर्फ तालिब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया चोर नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े चोर के कब्जे से तमंचा और घटना ने प्रयुक्त एक चोरी स्कूटी व चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
शादी समारोह में मासूम बच्चों के हाथों लोगों के आभूषण और बैग चोरी कराने वाले एक शातिर को इकोटेक 3 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के साथ ही एक नाबालिग बच्चा भी पुलिस को मिला है, जिसे अभिरक्षा में ले लिया गया है। साथ ही कब्जे से 20 हजार रुपए नकद भी प्राप्त किए हैं।
सूरजपुर टैंपो स्टैंड से हुई गिरफ्तारी
शादियों में बच्चों को भेजकर चोरी की घटना का अंजाम देने वाले शातिर को सोमवार को इकोटेक-3 पुलिस ने धर-दबोचा। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरजपुर टैंपो स्टैंड से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान नितेश सिसोदिया (30 साल) पुत्र उमेश सिसोदिया के तौर पर हुई है। आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कडिया गांव के पचौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के साथ ही एक नाबालिग भी पुलिस को मिला है, जिसको अभिरक्षा में ले लिया गया है। पुलिस को आरोपी के पास से 20 हजार रुपए भी मिले हैं।
परिजनों को देता था लालच, बच्चों से कराता था चोरी
पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। वो गरीब परिजनों को रुपयों का लालच देकर उनके कम उम्र के बच्चों से बड़े-बड़े बैंकेट या हाल में शादी के मंडप में नए कपडें पहनाकर भेजता था, ताकि बच्चे पर बाहर से आने का किसी को शक न हो। साथ ही बच्चों को पूरी ट्रेनिंग देता था। आरोपी बच्चों को समझाकर भेजता था कि कार्यक्रम में जिसके पास बड़ा बैग या थैला हो, उसे चोरी करना है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्चों पर कम उम्र और अच्छे कपड़ों के चलते किसी को कोई शक भी नही होता था।
हाल ही में बच्चें के कराई 50 हजार की चोरी
अपनी इसी प्रक्रिया का अपनाते हुए आरोपी ने बीते शुक्रवार को इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के गोल्डन ड्रीम बैंकेट हॉल से 50 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कराया था। अब पुलिस ने आरोपी के पकड़ लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
Noida: नोएडा में लगातार बाइक चोरी करने वाले गैंग की धड़पकड़ जारी है। बुधवार को नोएडा फेस-1 थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया है। जिसके बाद पुलिस को इनके ‘सिंपल प्लान’ का भी पता चला है। पुलिस का कहना है कि अभी और भी खुलासे हो सकते हैं।
‘सिंपल प्लान’ बनाकर करते थे बाइक चोरी
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शहर के मैट्रो स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मार्केट और तमाम जगहों पर ये आरोपी लोगों की नजर बचाकर गाड़ी को ले जाते थे और साइड में कहीं सुरक्षित मालूम दे रही जगह पर खड़ा कर देते थे। जिसके बाद ये बाइक पर नजर बनाए रखते थे। साथ ही ध्यान देते थे कि जैसे ही लोगों का ध्यान हटे और कोई इन पर अंदेशा न करें, तब बाइक लेकर रफू-चक्कर हो जाते थे।
सस्ते दामों में करते थे बिक्री
चोरी की गाड़ियों को ये अभियुक्त सस्ते दामों में दिल्ली में बेच देते थे। इसी तरह से बाइक चोरी को आरोपियों ने अपना व्यवसाय बना लिया था। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में भी इनके चोरी के केस दर्ज हैं। पुलिस अन्य खुलासों के साथ ही चोरी की गाड़ी खरीदने वालों की भी पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने 6 बाइकों समेत किया गिरफ्तार
नोएडा की सेक्टर फेज-1 थाना पुलिस ने इनको पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कुल 6 बाइकों से साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें से 5 बाइकों की रिपोर्ट दर्ज है और एक बाइक लावारिश बताई गई है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वौ 9वीं में फेल है। पुलिस को उम्र में धोखाधड़ी का अंदेशा हैं। वहीं दूसरे अभियुक्त की पहचान नितिश शर्मा के तौर पर हुई है। जोकि मूल रुप से बाराबंकी का रहने वाला है। मौजूदा समय में दिल्ली मायूर विहार में निवास करता था। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Noida: थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने चोरी की बाइक से फर्राटा भर रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरों के कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोर शिवम पुत्र और मदन को परी चौक के पास कासना रोड से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। चोरी हुई बाइक के संबंध में क्राइम ब्रांच दिल्ली में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस के मुताबिक, दोनों शातिर किस्म के चोर हैं। ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर निवासी शिवम और ग्राम सिरसा थाना कसाना निवासी मदन घूम फिरकर एकान्त में खड़ी मोटर साईकिलों को चोरी करते हैं। पकड़े जाने के डर से चोरी की गयी मोटर साईकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024