अयोध्या के राम मंदिर अब आतंकियों के निशाने पर है। जी हां राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा दी गई है। राम मंदिर उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं एसएसपी राज करण नैय्यर ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सीसीटीवी से की जा रही चप्पे-चप्पे की निगरानी
हालांकि एसएसपी राज करण नैय्यर ने आतंकी संगठन के धमकी दिए जाने पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। वहीं अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी की नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही जिला पुलिस के अलावा पीएसी के भी कई कंपनियां सुरक्षा में लगी हुई हैं। पीएसी को लगाकर सुरक्षा की जा रही है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान की भी सुरक्षा, पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है, जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं उसको लेकर जो लोग ग्राउंड पर लगे हुए हैं उन्हें तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है।
राम मंदिर की सुरक्षा भेदना असंभव
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान बेस्ड कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने अयोध्या में बम धमाके की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद पूरी अयोध्या नगरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अयोध्या पहले से ही किसी अभेद्य किले से भी ज्यादा सुरक्षित है, बावजूद इसके किसी आतंकी संगठन की धमकी को हल्के मे नहीं लिया जा सकता। अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या में खासतौर पर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा पुख्ता है। इसे भेदना किसी हाल में संभव नहीं है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024