Noida: थाना फेज-टू पुलिस ने कपड़े शोरूम में हुए लगभग 60 लाख रुपये के कीमत के कपड़े चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के कपड़े भी बरामद कर लिये गये हैं।
सिक्योरिटी की मिली भगत से चोरी
फेस-टू थाना पुलिस कपड़े शोरूम में हुए चोरी का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए कैंटर से चोरी किये गये 60 लाख रुपये की कीमत के कपड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग जिलों के थाने में मुकदमें दर्ज हैं।
कैसे हुई शोरूम में चोरी?
16 अक्टूबर को गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को जैसे की चोरी की वारदात के बारे में पता चला, पुलिस ने गैंग का खुलासा करने के लिए दो टीमों के गठन कर दिया। कपड़े शोरूम में हुए चोरी में सनसनीखेज बात सामने आई है। चोरी की वारदात में चोरों के साथ शोरूम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने दिया था। इस गैंग ने पहले शोरूम की रेकी की। फिर सिक्योरिटी गार्ड को अपने पाले में मिला लिया। चोरों ने कपड़े को ले जाने के लिए ट्रक का सहारा लिया। कैंटर में कपड़े भरकर चोर फरार हो गये थे। फिलहाल इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड अब भी फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
Noida: बंद पड़े मकानों और घरों के बाहर खड़े वाहनों पर हाथ साफ करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। फेस-वन थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों के गहने और वाहन बरामद किये गये हैं।
कैसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया ये गैंग नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा एनसीआर के दूसरे शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ये गैंग बंद पड़े मकानों और घरों के बाहर खड़े वाहनों पर साथ साफ करते थे। ये गैंग मकानों से गहने और महंगे सामान को चुराकर ले जाते थे। आरोपियों के पास से ज्वैलरी, कैमरा, स्कूटी और दूसरे महंगे सामान बरामद किये गये हैं। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमन, विनीत और विवेक के रूप में हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024