Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोर इतने ‘कर्मठ’ हैं कि त्योहार के दिन भी अपना काम नहीं छोड़ते। रक्षाबंधन पर जहां लोग त्याहौर मनाने में व्यस्त थे और पुलिस व्यवस्था संभालने में जुटी थी। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने बीटा 2 थाना क्षेत्र के कई घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सामान और नकदी चोरी कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।
तीन घरों का ताला तोड़कर की चोरी
जानकारी के मुताबिक, बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर पी 3 में रहने वाले तीन परिवार रक्षाबंधन मनाने अपने गांव गए थे। इसी का फायदा उठाते हुए सोमवार देर रात चोरों ने तीनों घरों पर धावा बोल दिया। तीन घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नगदी व ज्वेलरी और कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए गठित की टीम
बीटा 2 थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गयी है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा। कानून व्यवस्था स्थापित है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024