सोती रह गई पुलिस... एक रात में चार मकानों से लाखों ले उड़े चोर

Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिए। बताया जा रहा है पांचवें घर पर भी उसी रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने चोर पहुंचे, लेकिन परिजन के जग जाने के बाद शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

एक ही रात में चार मकानों में चोरी

जानकारी अनुसार ग्रामीण शौकीन मुस्तकीम, सोनू , कैलाश, छमावती और पप्पू ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में चोर घरों में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित कैलाश शर्मा मंगलवार को किसी काम से बाहर गए थे, उनके मकान में ताला लगा हुआ था। इसी दौरान रात के समय चोरों ने मकान का ताला तोडकर सोने की चेन, अंगूठी, गले का हार, पायजेब और करीब 55 हजार रुपये चोरी कर ले गये। इसके अलावा चोरों ने पड़ोस में शौकीन के मकान में दूसरी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे में सो रहे लोगों को कमरे में बंदकर दूसरे कमरे की अलमारी तोड़कर 50 हजार की नगदी और अन्य सामान चुरा कर ले गए।

ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे चोर

चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जब चोर पांचवें मकान पप्पू त्यागी के घर वारदात को अंजाम देने पहुंचे।बताया जा रहा है जैसे ही चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो आहट से घर में सो रहे लोगो की नींद खुल गई। जिसके बाद शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। समूचे मामले की शिकायत रबुपुरा कोतवाली में की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों से क्षेत्र में चोरी की वारदात की संख्या में तेजी से बढ़ी है।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1