Noida: पूरे दिल्ली-NCR में मोबालइट टॉवर्स से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को सेक्टर-54 के पास से गिरफ्तार किया गया।
कैसे करते थे चोरी?
पुलिस ने बैटरी चोरी का खुलासा करते हुए एक कबाड़ी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई बैटरी और टावर से चुराए गये दूसरे कीमती सामान भी जब्त किये गये हैं। ये गैंग पूरे दिल्ली एनसीआर में टावर से चोरी की वारदात को अंजाम देता था। बताया जा रहा है पहले ये गैंग टावर की रेकी करता था। फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी की गई बैटरी को कबाड़ियों को बेच देता था।
Noida: बंद पड़े मकानों और घरों के बाहर खड़े वाहनों पर हाथ साफ करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। फेस-वन थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों के गहने और वाहन बरामद किये गये हैं।
कैसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया ये गैंग नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा एनसीआर के दूसरे शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ये गैंग बंद पड़े मकानों और घरों के बाहर खड़े वाहनों पर साथ साफ करते थे। ये गैंग मकानों से गहने और महंगे सामान को चुराकर ले जाते थे। आरोपियों के पास से ज्वैलरी, कैमरा, स्कूटी और दूसरे महंगे सामान बरामद किये गये हैं। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमन, विनीत और विवेक के रूप में हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024