Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि यहां मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर को निशाना बना लिया। वहीं, मंदिर के पास में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई। फिलहाल पुजारी की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक, तिलपता गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में होली की रात नकाबपोश चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर की दानपात्र पेटी में रखी नगदी को चोरी कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
होली की रात को की चोरी
समाज सेवी सुखबीर आर्य ने बताया कि होली के चलते मंदिर का पुजारी अपने गांव गए थे। अज्ञात चोर द्वारा दानपात्र का ताला तोड़कर दानपात्र में रखे पैसे चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु को चोरी की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024