ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पास से पुलिस ने 52 सौ रुपये नगदी और एक सोने की अंगूठी बरामद की है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश लंबे समय से चोरी के कई मामलों में फरार चल रहा था.
चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहा था बदमाश
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों के मामले में विशाल पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम निठारी काफी समय से वांछित चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम पुलिस उपायुक्त द्वारा घोषित किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के समान में से एक सोने की अंगूठी और सामान बेचकर जमा की गई 5200 रुपए की नगदी बरामद की है. विशाल के कुछ साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024