सरकार ने 'ताश' की तरह फेंटी अफसरशाही, मची लखनऊ से संगम नगरी तक खलबली !

इनकम टैक्स विभाग में बड़े पैमाने पर शुक्रवार को तबादले किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 86 सीनियर IRS अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई है. अजय शर्मा कानपुर इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रिंसिपल डायरेक्टर बनाए गए हैं. दीपिका मित्तल लखनऊ में सेंट्रल सर्किल की हेड बनाई गई हैं. शिवानी सिंह कानपुर में प्रिंसिपल कमिश्नर रेंज 1 बनाई गई हैं. मानस मेहरोत्रा इलाहाबाद में प्रिंसिपल कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. वंदना वर्मा को उत्तराखंड स्थित हलद्वानी से लखनऊ भेजा गया है. नरेंद्र सिंह जनपांगी को मुरादाबाद से हल्द्वानी भेजा गया है.

अजय कुमार शर्मा अब तक मुंबई में दे रहे थे सेवाएं
प्रधान आयकर आयुक्त पर बतौर OSD तैनात रहीं दीपिका मित्तल अभी तक दिल्ली में सेवारत थीं. वहीं अजय कुमार शर्मा प्रधान आयकर आयुक्त में ही मुंबई में न्यायिक विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके अलावा शिवानी सिंह दिल्ली में सेवारत थीं. मानस मेहरोत्रा अभी तक पटना दफ्तर में सेवाएं दे रहे थे. इससे पहले अरविंद सिंह रावत को वाराणसी से हलद्वानी, एहतेशाम अंसारी को लखनऊ से वाराणसी, बाल कृष्ण यादव को इलाहाबाद से लखनऊ, जयनाथ वर्मा को लखनऊ से वाराणसी, नागेंद्र दीक्षित को फैजाबाद से गोरखपुर, शिव कुमार को लखनऊ से इलाहाबाद, तरुण कुमार को बरेली से मुरादाबाद ट्रांसफर किया गया था. अभिषेक यादव, अमित कुमार सिंह चौहान,गिरेंद्र प्रताप सिंह,कविता मीना,प्रियंका देवी, राजीव मोहन रवि मेहरोत्रा, आरआरएन शुक्ला, सौरभ दुबे का भी तबादला हुआ है.

By Super Admin | August 31, 2024 | 0 Comments