टेस्ट ड्राइव के नाम पर थार लेकर भागा शातिर बदमाश, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा

Noida: नोएडा में अजीब मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की थार गाड़ी टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर गाड़ी लेकर भागने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अशोक अरोड़ा ने सेक्टर 63 पुलिस को शिकायत की कि मोहित चावला नाम के व्यक्ति ने उसकी थार गाड़ी नं0 यूपी 14 ईवी 1700 को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया था। इसके बाद वह थार लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज मोहित की तलाश शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने मोहित चावला को सी-ब्लॉक सेक्टर 63 थार गाड़ी उपरोक्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ पहले से 8 केस हैं दर्ज

मोहित चावला मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है और अभी दिल्ली में रहता है। मोहित के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अशोक अरोड़ा नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि टेस्ट ड्राइवर की थार गेट पर खड़ी थी। एक व्यक्ति मोहित चावला आया और गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने को कहा तो उसे गाड़ी की चाबी दे दी। आरोपित गाड़ी लेकर चला गया। जब जानकारी की तो वह नहीं आया। केस दर्ज कर 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Super Admin | March 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1