Noida: गौतमबुद्ध नगर में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन-रात एक कर मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। भाजपा, सपा और बसपा उम्मीदवार एक दूसरे की कमियां गिनाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। साथ ही लोकलुभावन वादे कर रहे हैं। वहीं, जिले में चुनाव के बहिष्कार और विरोध करने थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ठाकुर समाज ने बैठक कर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। गौतम बुद्ध नगर के सासंद महेश और तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के विरोध में ठाकुर समाज के लोग नजर आ रहे हैं। इसके साथ सरकार से राजनीति में हिस्सेदारी की मांग की।
ठाकुर प्रत्याशियों के टिकट काटने पर जताई नाराजगी
सेक्टर 62 में रविवार को ठाकुर समाज की बैठक हुई, जिसमें समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। ठाकुर समाज ने कहा कि चुनाव और राजनीति में उनके समाज को धीरे धीरे साइड किया जा रहा है। लोगों ने ठाकुर प्रत्याशियों के टिकट काटने पर नाराजगी जताई। ठाकुर समाज के नेता सुधीर चौहान ने कहा कि राजनीति में बराबर की हिस्सेदारी चाहिए। अगर समय रहते ठाकुर समाज भाजपा को नहीं साध पाई तो नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही 14 अप्रैल को ठाकुर समाज की सदरपुर में बड़ी महापंचायत का ऐलान किया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024