एक तरफ भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतें शुरू कर दी हैं। आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय सेना को अपना निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार इस हमले में कई जवान घायल हुए हैं। वहीं भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में भेजी गई हैं।
हमले में भारतीय सैनिकों को आईं चोटें
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की। गोलीबारी में सैन्य कर्मियों को चोटें आई हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया गया। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास सामान्य क्षेत्र में हवाई अड्डे के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है। पिछले साल सेना पर सिलसिलेवार आतंकी हमलों का गवाह रहे इस क्षेत्र में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है। हमले के बाद के दृश्यों में आग की चपेट में आए वाहन की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए।
एक तरफ रविवार शाम को मोदी कैबिनेट 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही थी तो दूसरी तरफ जम्मू में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को निशाना बना दिया। रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने शाम 6.15 बजे अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे बस 200 फीट खाई में गिर गई। इस घटना में एक बच्चे समेत 9 श्रद्धालुओं मौत हुई है। जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। मरने वाले व घायल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के रहने वाले बताए जाते हैं। आतंकियों की फायरिंग में 6-7 यात्रियों को गोलियां लगी है।
घात लगाए बैठे आतंकियों बस के आगे आकर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार जेके 02 एई 3485 नंबर की बस शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी। बस में 42 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को लेकर बस सुबह शिवखोड़ी गई थी। दर्शन कर लौटते समय पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाथ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरने के दौरान वहां मौजूद अन्य आतंकियों ने पीछे से गोलियां बरसाईं।
पेड़ पर लटके थे शव
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों तथा प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बस खाई में गिरने के बाद कई लोगों के शव मौके पर पड़े हुए थे। कुछ शव पेड़ पर भी फंसे दिखे। जंगली इलाका होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी भी हुई।
बस ड्राइवर भी मारा गया
आतंकी हमले में मारे गए चार के शव त्रियाथ स्वास्थ्य केंद्र और चार शव पीएचसी पौनी में रखे गए हैं। हादसे में मारे गए ड्राइवर की पहचान विजय कुमार शर्मा निवासी दसानू रियासी और उसके रिश्ते में भाई की पहचान अरुण शर्मा निवासी खंडयार तहसील कटड़ा के रूप में हुई है। डीसी विशेष पाल महाजन ने बताया कि शवों की पहचान के लिए घायलों से बात की जा रही है। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने नौ यात्रियों के मारे जाने तथा 33 के घायल होने की पुष्टि की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024