राजकीय बालिका गृह से किशोरी को भगा ले जाने वाला प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस की तीन टीमें कर रहीं थी तलाश

Noida: थाना सेक्टर-58 स्थित सेक्टर-62 स्थित राजकीय बालिका गृह से 16 साल की किशोरी को भगा ले जाने वाले उसके प्रेमी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही किशोरी को भी बरामद कर लिया है। किशोरी के फरार होने की सूचना मिलते ही तलाशी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं. सीसीटीवी फुटेज में किशोरी बालिका गृह से बाहर जाती दिखाई दिखाई दी थी।
किशोरी ने अपने परिजनों के साथ रहने से किया इंकार
नोएडा पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-44 में 16 साल की किशोरी रहती है. यहां किशोरी को एक युवक से प्रेम हो गया। युवक के साथ गई  तो परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद सेक्टर-39 पुलिस उसे अपने साथ ले आ थी। किशोरी ने परिजनों के साथ रहने से इनकार कर दिया था। इसके बाद किशोरी को राजकीय बालिका गृह में बुधवार को भेजा गया था। जहां से गुरुवार दोपहर किशोरी गृह से संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गई थी। जब रात में सोने से पहले जब की गणना हुई तो एक किशोरी कम मिली। इसकी सूचना तत्काल सूचना सेक्टर-58 थाने की पुलिस को दी गई थी।

किशोरी को किया गया बरामद
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर-58 नोएडा क्षेत्र अंतर्गत बालिका संरक्षण गृह से एक बालिका के फरार होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध में तत्काल केस दर्ज कर बरामदगी के लिए टीम लगायी गयी थी। पुलिस के द्वारा तत्परतापूवर्क कार्रवाई करते हुए एक युवक शिवम उर्फ शुभम (24)  को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। शिवम थाना सेक्टर-49 के होशियारपुर का रहने वाला है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गेट खुलते ही भाग निकली थी किशोरी
बता दें कि गुरुवार पूरी रात किशोरी की तलाश होती रही लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। सीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि जिस समय एक वाहन अंदर आया और गेट खुला। उसी समय चुपके से किशोरी बाहर निकल गई थी। इससे पहले भी किशोरियां बालिका गृह से फरार हो चुकी हैं।

By Super Admin | October 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1