27 साल बाद हुए टीम इंडिया के जख्म ताजा, लंका ने जीती सीरीज, सचिन नहीं रोहित के दामन में लगा ये दाग !

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का जादू एक बार फिर नहीं चला. हेड कोच गौतम गंभीर के सभी पैंतरों पर पानी फिर गया है. दरअसल श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में हरा दिया है. इस आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों की तगड़ी हार दी है. श्रीलंका ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका और भारत का पहला मैच जहां टाई हो गया था वहीं दूसरे मैच में भी श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था. श्रीलंका ने कोलंबो में बुधवार को पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए यह जीत ऐतिहास रही. उसने 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है.

श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने शानदार बैटिंग की
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 248 रन बनाए. इस दौरान अविष्का फर्नांडो ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. फर्नांडो ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. पथुम निसंका ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. अंत में कमिंडु मेंडिस ने नाबाद 23 रन बनाए. समरविक्रमा जीरो पर आउट हुए.

भारत के बल्लेबाज श्रीलंकाई खिलाड़ियों के सामने हुए फ्लॉप
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में भारत के अधिकतर बल्लेबाज फ्ल़ॉप साबित हुए हैं. रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. उन्होंने 20 गेंदों में 35 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. ऋषभ पंत महज 6 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल 2 रन और रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर 30 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालगे ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 5.1 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट लिए. थीक्षणा और वैंडर्से ने 2-2 विकेट लिए.

रियान ने 54 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रियान पराग ने लिए. उन्होंने 9 ओवरों में 54 रन दिए और 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट लिया. वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को भी 1-1 विकेट मिला. अक्षर पटेल को भी एक सफलता ही हाथ लगी.

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1