Greater Noida: थाना दादरी क्षेत्र में सुबह होते ही बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। एक महिला को बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी राजकुमारी पत्नी पुष्पेंद्र अपने घर से सुबह करीब 8:30 बजे सूरजपुर जा रही थी। राजकुमारी अपने घर से जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंची तो 2 बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए।
पैसे के लेनदेन विवाद में बहन ने दी थी धमकी
जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोगों में राजकुमारी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने घोषित कर दिया। राजकुमारी सूरजपुर में मेड का काम करने जाती थी।
मृतका की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर उनका विवाद मौसी सोनिया उर्फ सोनी पत्नी मेहरचंद निवासी ग्राम गोड़ी जिला पलवल हरियाणा के साथ चल रहा है। जिसको लेकर मौसी आए दिन धमकी देती रहती थी।
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के कुलसी के लिए टीम गठित कर दी है।
Noida: थाना सूरजपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट भी बरामद कर लिया है।
ईंट से ऑटो चालक के सिर पर किया हमला
सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक 3 अक्टूबर की रात्रि में 11.00 बजे पेट्रोल पम्प के पास दादरी मेन रोड पर ऑटो चालक सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र और अंकित के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प के पास अंकित के साथ मारपीट की गयी। इसके साथ ही सिर पर जान से मारने की नियत से ईंट से वार किया। अंकित को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र अपने साथियों के साथ भाग गये थे।
सीसीटीवी से पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
अंकित ने 5 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पर सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने तत्काल मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो से वीडियो/फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान कर सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र , सोनू उर्फ शान मोहम्मद व दानिश को गिरफ्तार कर लिया। सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र की निशादेंही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट को बरामद कर लिया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस जुटी हुई है।
Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से एलइडी टीवी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एलईडी टीवी चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कंपनी से चोरी हुई 5 बड़ी एलइडी टीवी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी ने मौका देखकर एलईडी टीवी चोरी की थी।
सिक्योरिटी गार्ड निकला मास्टर माइंड
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कम्पनी से एलईडी टीवी चोरी करने वाले आमोद, सद्दाम को वैक्ट्रा कम्पनी के पीछे पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये हुए 5 बड़े एलईडी टीवी बरामद हुए हैं। वंगाडा टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजेर ने सूरजपुर थाने 5 एलईडी टीवी चोरी होने की शिकायत की थी। मैनेजर ने कम्पनी में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया था।
Greater Noida: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा औऱ ग्रेटर नोएडा में दो पहिया चोरी करने वाले गैंग का सूरजपुर थाना पुलिस पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 20 मोटरसाइकिल और 4 फर्जी नम्बर प्लेट भी पुलिस ने बरामद किया है। सूरजपुर थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को जेल भेज दिया है।
तीन शातिर चोरों को पुलिस ने भेजा जेल
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी रजनीकांत गैंग के साथ मिलकर बाइक चोरी करते थे। राजमिस्त्री का काम करने वाला रजनीकांत इस गैंग का मास्टरमाइंड और सरगना है। पुलिस ने रजनीकात समेत 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 7 बुलेट और 13 अन्य कंपनियों की बाइक की बरामद की है। आरोपी बाइक को चोरी करके सस्ते दामों में बेच देते थे। पकड़े गए शातिर चोरों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो हुई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली लग गई। वहीं, उसके और दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल अवस्था में हीरा नाम के बदमाश को हॉस्पिटल में कराया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश कुछ दिन पहल सेल्समैन से लूटपाट की थी।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो शुरू कर दी फायरिंग
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि शुक्रवार को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जैतपुर गोलचक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। तभी अचानक 130 मीटर रोड से काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये। जिनको रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम पर फायर करते हुए डेल्टा-1 की तरफ भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश हीरा को पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों की पहचान हीरा उर्फ छोटे (24) निवासी गाजियाबाद, नितिन उर्फ मोगली (31) निवासी दादरी और फरमान निवासी गाजियाबाद (25) के रुप में की गयी है।
लूटे गए 78 हजार रुपये और तीन तमंचे बरामद
एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूट के 78 हजार रूपये, स्पलैंडर मोटरसाइकिल, हीरा उर्फ छोटे के कब्जे से 1 अवैध 3 कारतूस और नितिन उर्फ मोगली व फरमान के कब्जे से 01-01 अवैध व कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान बदमाशों द्वारा बताया गया कि 13 दिन पहले साकीपुर शराब के सैल्समैन करीब 2,48,600 रूपये लूटे थे। जिनमें से आज 78,000 रुपये को इनके कब्जे से नगद बरामद कर लिये गये है। अभियुक्त नितिन उर्फ मोगली द्वारा सैल्समैन की रैकी की गयी थी और हीरा उर्फ छोटे, फरमान व पंकज बैसला उर्फ बादशाह द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पंकज बैसला उर्फ बादशाह वांछित है जिसकी तलाश जारी है।
Greater Noida: पुलिस और लुटेरे के बीच एक बार फिर देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि तीन बदमाशों को पुलिस में दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए चारों बदमाशों से पुलिस ने लूट के 1 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
बदमाश बृजेश शर्मा को लगी गोली
पुलिस कमिश्रेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया। इस पर कार सवार भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की गयी। पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई तो बृजेश शर्मा (32) के पैर में गोली लग गयी और घायल हो गया। जबकि बन्टी त्यागी उर्फ बीशू भाई उर्फ बादशाह (20), मानव सिंह नेगी (19) और उमेश (28) को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट के एक लाख रुपये, कार और सभी बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।
24 अगस्त को की थी लूटपाट
पकड़े गए बदमाश 24 अगस्त की रात्रि 9.30 बजे गुलिस्तानपुर अंडर के पास मार्शवैल फूड़ कम्पनी के चालक से गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर कम्पनी के करीब 01 लाख 09 हजार दो सो रुपये तमंचे के बल पर मारपीट कर लूट लिए थे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए जिम में वर्क आउट करने गए युवक के साथ गाली-गलौज करने के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद
बताया जा रहा है कि थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित जिम में डंबल उठाने को लेकर शाहिद उर्फ साहिल और जीत चौधरी में मंगलवार को विवाद हुआ था। शाहिद का आरोप है कि शाहिद ने पहले उसके साथ जिम में मारपीट कर गली गलौज की। इसके बाद जिम के बाहर अपने दो दोस्तों को बुलाकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट की घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। शाहिद का आरोप है कि शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से वह चौकी के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है।
Greater Noida: कैब चालक से मारपीट और पैसे छीनने के मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्रवाई की है। बिसरख थाने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार करने के साथ ही बर्खास्तकर दिया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और चौकी प्रभारी रमेश चंद्र व सब इंस्पेक्टर मोहित को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।बता दें कि दरोगा अमित मिश्रा ने दो दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर रात को महिला को छोड़ने आई कैब चालक से मारपीट कर 7 हजार रुपए छीन लिए थे। इस मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो दिन तक छुपाए रखा था।
ट्रेनी इंस्पेक्टर अमित मिश्रा गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार कैब चालक से पैसे लेने की घटना के सम्बन्ध में एसीपी-2 बिसरख द्वारा वादी से सम्पर्क कर प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाये जाने पर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके उसके साथी अभिनव और आशीष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व हुंडई सीज की गई है। इसके साथ ही अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उसके अन्य दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
दो दिन तक घटना छिपाने पर डीसीपी सुनिति और 3 इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई
घटना का संज्ञान होने के बावजूद 2 दिन तक कार्रवाई न करने और घटना को छुपाने पर डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा सुनिति को पद हटा दिया गया है। इनकी जगह पर शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसएचओ बिसरख, चौकी प्रभारी गौर सिटी-1 इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र और इंस्पेक्टर मोहित को निलम्बित किया गया है। ट्रेनी अमित मिश्रा को उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2)(b) के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोरी की घटनाओं से ग्रेटर नोएडा के निवासी परेशान हैं। चोरों में पुलिस और पकड़े जाने का कोई डर दिखाई नहीं दे रही है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटना का मामला संज्ञान में आया, जिसे जानकर सभी के होश उड़ गए।
ग्रेटर नोएडा में दिन दहाड़े हुई चोरी
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला सामने आया है। जहां पर दिन दहाड़े बाइक पर सवार दो लोग लाखों की ज्लैवरी और हजारों रुपए कैश लेकर फरार हो गए। चोरों में पुलिस और पकड़े जाने का कोई डर ही नजर नही आ रहा है।
लाखों के माल की हुई चोरी
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक घर को चोरों ने अपना शिकार बनाया है। चोरी की घटना को देखकर लग रहा है कि चोरों ने प्लान बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोरी में लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए कैश चोरी होने की बात सामने आ रही है।
पुलिस नही कर है FIR!
लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए की चोरी का मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। चोरी की घटना करीब 4 दिन पहले हुई थी। लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रोज थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने का नाम नहीं ले रही है। पीड़ित करीब 4 दिन से थाने के चक्कर काटकर परेशान है। लेकिन उसे समस्या का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है।
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
चोरी की वारदात के बाद चोरों के रफू-चक्कर होने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो लोग बाइक पर बैठकर हाथ में सामान पकड़े हुए जा रहे हैं। साथ ही उस समय वीडियो में आवाज सुनकर मालूम देता है कि ये ही लाखों की ज्वैलरी और 50 हजार चोरी करने वाले अभियुक्त हैं।
ग्रेटर नोएडा में नहीं थम रहे चोरी के मामले!
बीते कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा के कई वारदाते सामने आई हैं। जिसमें कुछ घटनाएं चोरी की भी शामिल हैं। सूरजपुर थाना क्षेत्र में लाखों की ज्वैलरी और हजारों कैश की चोरी के बाद एफआईआर न दर्ज करने का मामला और भी गंभीर है। पुलिस द्वारा पीड़ितों को लेकर इस प्रकार के रवैया पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा लगातार बाइक चोरों पर नकेल कसना जारी है। रविवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को अरेस्ट किया है। तीनों शातिर अभियुक्तों के पास से 10 बाइकें भी बरामद हुई हैं, जोकि चोरी की बाइक हैं। हैरानी की बात है कि ये तीनों शातिर राह चलते लोगों को चोरी की बाइके बेच देते थे।
सर्विलांस टीम की मदद से तीन शातिर बाइक चोर अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सर्विलांस टीम द्वारा जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अंकित (24 साल) पुत्र अरुण निवासी, मोनू (26 साल) पुत्र राजेन्द्र सिंह (32 साल) और धर्मेन्द्र पुत्र नत्थुलाल के तौर पर हुई है।
पुराना कासना रोड के पास से हुई गिरफ्तारी
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें सूरजपुर के सामने तिराहा पुराना कासना रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। ये पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस द्वारा बताया गया है कि ये तीनों ही शातिर किस्म के चोर हैं।
चोरी की 10 बाइकें भी हुई बरामद
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूछताछ करके पुलिस ने छापेमारी की, तो पुलिस को चोरी की 10 बाइकें भी बरामद हुई हैं। साथ ही दो अवैध चाकू भी अभियुक्तों के पास से मिले हैं। पुलिस द्वारा बताया गया है कि बरामद मोटर साइकिल में तीन मोटर साइकिल थाना सूरजपुर से संबंधित हैं। साथ ही अन्य बरामद 7 मोटर साइकिल के आस-पास के थाना क्षेत्रों से संबंधित होने की बात कही जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने बाइक नंबरों के साथ ही अन्य थानों में सूचना दे दी है।
राह चलते लोगों को बता लेते थे ग्राहक
तीनों अभियुक्तों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि ये दिल्ली एनसीआर, नोएडा और आस-पास के क्षेत्र में घूम फिर करके मोटर साइकिल चोरी करते हैं। इसके बाद अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग राह चलते लोगों को ये मोटर साइकिल बेच देते थे। हैरानी की बात है कि छोटी उम्र ये शातिर अभियुक्त राह चलते लोगों को अपनी बातों में फंसा कर कम दामों में चोरी में बाइकें बेच देते थे। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि तीनों ही शातिर किस्म से अपराधी है, इसके ऊपर पहले ही मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024