मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, सेल्समैन से लूटे थे 2.5 लाख

Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो हुई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली लग गई। वहीं, उसके और दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल अवस्था में हीरा नाम के बदमाश को हॉस्पिटल में कराया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश कुछ दिन पहल सेल्समैन से लूटपाट की थी।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो शुरू कर दी फायरिंग
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि शुक्रवार को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जैतपुर गोलचक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। तभी अचानक 130  मीटर रोड से काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये। जिनको रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम पर फायर करते हुए डेल्टा-1 की तरफ भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश हीरा को पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों की पहचान हीरा उर्फ छोटे (24) निवासी गाजियाबाद, नितिन उर्फ मोगली (31) निवासी दादरी और फरमान निवासी गाजियाबाद (25) के रुप में की गयी है।

लूटे गए 78 हजार रुपये और तीन तमंचे बरामद
एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूट के 78 हजार रूपये, स्पलैंडर मोटरसाइकिल, हीरा उर्फ छोटे के कब्जे से 1 अवैध 3 कारतूस और नितिन उर्फ मोगली व फरमान के कब्जे से 01-01 अवैध व कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान बदमाशों द्वारा बताया गया कि 13 दिन पहले साकीपुर शराब के सैल्समैन करीब 2,48,600 रूपये लूटे थे। जिनमें से आज 78,000 रुपये को इनके कब्जे से नगद बरामद कर लिये गये है। अभियुक्त नितिन उर्फ मोगली द्वारा सैल्समैन की रैकी की गयी थी और हीरा उर्फ छोटे, फरमान व पंकज बैसला उर्फ बादशाह द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पंकज बैसला उर्फ बादशाह वांछित है जिसकी तलाश जारी है।

By Super Admin | August 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1