Greater Noida: थाना सूरजपुरा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस से मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गलत साइड जाने से रोकने पर हुआ विवाद
दरअसल मंगलवार को सुबह 9 बजे सूरजपुरा घंटा चौक पर डायवर्जन करते हुए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शोकेन्द्र और हेड कांस्टेबल सरफराज ने एक ऑटो को गलत साइड जाने से रोका। इस पर ऑटो चालक ने डायवर्जन का पालन करते हुए ऑटो को भगाने का प्रयास किया। जब हेड कांस्टेबल ने ऑटो को रोकने का प्रयास किया तो चालक नाराज हो गया। इसके बाद अपने सा के साथियों के मिलकर हेड कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए मारपीट की। हेड कांस्टेबल सरफराज ने सूरजपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूरजपुरा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को फरदीन, आदिल और अरबाज को उनके घर क्राउन प्लाजा के पीछे ग्राम मुबारकपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती चालान काटने की कोशिश की जा रही थी। जबकि ऑटो चालक सर्विस रोड पर ऑटो की सर्विसिंग करा रहा था।
Greater Noida: थाना दादरी क्षेत्र में सुबह होते ही बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। एक महिला को बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी राजकुमारी पत्नी पुष्पेंद्र अपने घर से सुबह करीब 8:30 बजे सूरजपुर जा रही थी। राजकुमारी अपने घर से जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंची तो 2 बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए।
पैसे के लेनदेन विवाद में बहन ने दी थी धमकी
जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोगों में राजकुमारी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने घोषित कर दिया। राजकुमारी सूरजपुर में मेड का काम करने जाती थी।
मृतका की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर उनका विवाद मौसी सोनिया उर्फ सोनी पत्नी मेहरचंद निवासी ग्राम गोड़ी जिला पलवल हरियाणा के साथ चल रहा है। जिसको लेकर मौसी आए दिन धमकी देती रहती थी।
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के कुलसी के लिए टीम गठित कर दी है।
Greater Noida: जिले के सूरजपुर क्षेत्र के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलने के कारण जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोगों ने विधायक और सांसद के मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब से विधायक जी जीते हैं, तब से हमने उनका एक बार भी यहां चेहरा नहीं देखा।
सरकारी अस्पताल खुद ही बीमार
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वच्छता के नाम पर आम जनता से ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण के अधिकारी खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों के इलाज के लिए बना सरकारी हॉस्पिटल यह खुद बीमार पड़ा है। लोगों का कहना है कि सूरजपुर क्षेत्र में मेन रोड की सड़क का खस्ता हाल है। जिसके वजह कई लोग रोज दुर्घटना के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन के दफ्तर के 2 साल से चक्कर काट काट कर थक गए लेकिन समाधान नहीं हुआ।
गंदगी का अंबार, फैल रहीं बीमारियां
लोगों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को नहीं दिख रहा कि किस कदर हालात यहां बेहाल और बदहाल हैं। सूरजपुर कस्बे में गंदगी का अंबार लगा है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे उज्जवल जिले के सबसे बुरे हैं। उत्तर प्रदेश का दिल और उत्तर प्रदेश को वेबसाइट सफलता दिलाने वाला गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर कस्बे का है बहुत बुरा हा है।
अधिकारियों का मुंह काला होना चाहिए
लोगों का कहना है कि स्थानीय सांसद और विधायक से आखिर क्यों नहीं सूरजपुर में विकास हो रहा है। क्या सिर्फ कागजों पर ही प्लान बनाए जा रहे हैं और उसको अद्भुत किया जा रहा है। लोगों ने पूछा सांसद और विधायक से पूछा है कि कहां है वह धनराशि, जो सूरजपुर के लिए आई थी। इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है, यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सूरजपुर के अधिकारी का मुंह काला होना चाहिए। योगी के राज्य में भ्रष्टाचार का अगर स्वरूप देखना है तो सूरजपुर में देखिए।
Noida: थाना सूरजपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट भी बरामद कर लिया है।
ईंट से ऑटो चालक के सिर पर किया हमला
सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक 3 अक्टूबर की रात्रि में 11.00 बजे पेट्रोल पम्प के पास दादरी मेन रोड पर ऑटो चालक सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र और अंकित के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प के पास अंकित के साथ मारपीट की गयी। इसके साथ ही सिर पर जान से मारने की नियत से ईंट से वार किया। अंकित को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र अपने साथियों के साथ भाग गये थे।
सीसीटीवी से पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
अंकित ने 5 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पर सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने तत्काल मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो से वीडियो/फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान कर सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र , सोनू उर्फ शान मोहम्मद व दानिश को गिरफ्तार कर लिया। सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र की निशादेंही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट को बरामद कर लिया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस जुटी हुई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रात को चोरों ने एक दुकान को फिर निशाना बनाया। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हजारों का सामान चोरी करके फरार हो गए। बुधवार सुबह इसकी जानकारी दुकानदार को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के शटर का ताला तोड़कर मंगलवार देर रात अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखा कॉपर सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण चुरा ले गए। दुकानदार बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देखकर अंदर दंग रह गया। दुकान से करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरों ने पार कर दिया है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस की टक्कर में बाइक सवार दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के घंटा गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दरोगा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा में हादसे में बाइक सवार दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया। वहीं पुलिस ने बस और बस चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के साइट B में IGL की गैस पाइप लाइन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक सुरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईजीएल की पाइपलाइन में मरम्मत करने के दौरान अचानक आग लग गई।
चार दमकल की गाड़ियों से आग पर पाया गया काबू
भीषण आग को देखते हुए आस-पास क्षेत्र को खाली करा दिया गया। वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग चार गाड़ियों को मौके पर भेजा। चारों दमकल गाड़ियों में कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण का कंपनी और दमकल विभाग पता कर रहा है।
Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से एलइडी टीवी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एलईडी टीवी चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कंपनी से चोरी हुई 5 बड़ी एलइडी टीवी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी ने मौका देखकर एलईडी टीवी चोरी की थी।
सिक्योरिटी गार्ड निकला मास्टर माइंड
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कम्पनी से एलईडी टीवी चोरी करने वाले आमोद, सद्दाम को वैक्ट्रा कम्पनी के पीछे पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये हुए 5 बड़े एलईडी टीवी बरामद हुए हैं। वंगाडा टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजेर ने सूरजपुर थाने 5 एलईडी टीवी चोरी होने की शिकायत की थी। मैनेजर ने कम्पनी में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया था।
Noida: प्रकृति और पक्षी प्रेमियों के लिए जिले में एक खास आयोजन किया जाएगा। सरकार 27 जनवरी से 2 फरवरी तक नेचर एंड वर्ल्ड फेस्टिवल 2024 का आयोजन करने जा रही है। पर्यावरण वन जंतु उद्यान और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मालिक ने बताया कि यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड में भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति का यह उत्सव, प्रकृति प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और परिवारों के लिए एक आनंददायक साबित होगा।
4 महीने प्रवासी यहां बिताते हैं
राज्य मंत्री केपी मालिक ने आगे कहा कि गौतमबुद्धनगर में यमुना नदी बेसिन में बसा एक शहरी आर्द्रभूमि, स्पॉट-बिल्ड डक, लेसर-व्हिसलिंग डक, कॉटन पिग्मी गूज और कॉम्ब डक जैसे जलपक्षी के लिए एक महत्वपूर्ण प्रजनन स्थल है। ऐसे में हम उत्सव से एक प्रकृति माहौल देने का प्रयास कर रहे है। सूरजपुर वेटलैंड जिले का ही नहीं, एनसीआर का सबसे श्रेष्ठ भू भाग है। यहां प्रवासी पक्षी भी आकर 4 महीने बिताते हैं, यह उनकी भी पसंदीदा जगह है।
कई कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
मंत्री ने कहा कि सूरजपुर वेटलैंड 0.60 किमी. में फैला हुआ। यह स्थानीय और प्रवासी पक्षी प्रजातियों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण निवास स्थान है, जो इसे पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनाता है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर वेटलैंड में आयोजित होने वाले नेचर एंड वर्ल्ड फेस्टिवल 2024 में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जैसे कि गाइड के साथ वर्ल्ड वाचिंग टूर, इंटरएक्टिव कार्यशाला, नेचर वॉक एंड ट्रेल्स, बच्चों का कोना और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
Noida: बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि सूरजपुर कोर्ट की हड़ताल खत्म हो गई है. ऐसे में आज एल्विश यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो सकती है. यह सुनवाई सूरजपुर जिला न्यायालय में की जाएगी. बता दें कि पिछले 4 दिनों से वकील हड़ताल पर थे, जिस कारण एल्विश यादव की सुनवाई नहीं हो सकी थी.
वकीलों की हड़ताल खत्म
दरअसल, सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया है. इसी दौरान पिछले 4 दिनों से सूरजपुर कोर्ट में अधिवक्तताओं की हड़ताल चल रही थी. जिस कारण एल्विश यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई भी नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब एल्विश यादव की मुश्किलें थोड़ी कम होती दिखाई दे रही है. कहा जा रहा है कि कि सूरजपुर कोर्ट की हड़ताल खत्म हो गई है. ऐसे में आज एल्विश यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो सकती है.
जानें पूरा मामला
एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई. तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022