एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान हत्या करने वाले दो और शूटर गिरफ्तार, गैंगवार में दिनदहाड़े बरसाईं थी गोलियां

Noida: सेक्टर 104 में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ही 19 जनवरी कार में बैठकर केले खा रहे सूरजमान की गोली मारकर हत्या की थी। बाइक पर सवार होकर दोनों शूटरों ने 18 राउंड फायरिंग की थी।

गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के सदस्य

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के लिए काम करते हैं। बता दें कि मृतक सूरज मान का भाई प्रवेश मान नीरज बवानिया गैंग के लिए काम करता है और माकोका का केस में फिलहाल जेल में बंद है। बिश्नोई में गोगी गैंग व प्रवेश मान के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते ही सूरज मान की हत्या कराई गई थी।

बदला लेने के लिए की गई हत्या

प्रवेश मान ने 2019 में कालू के चाचा और 2022 मे कालू के पिता की हत्या की थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या की गई थी। इस मामले मे नोएडा पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नोएडा सेक्टर 39 में शुक्रवार को दिनदहाड़े एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज भान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मन्नू और धीरज मान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।

By Super Admin | January 23, 2024 | 0 Comments

एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या में चौंकाने वाला अपडेट, तिहाड़ जेल से मिला अब ये कनेक्शन !

नोएडा: 19 जनवरी को नोएडा सेक्टर-104 में 19 जनवरी को एयर इंडिया के क्रू-मेंबर सूरज मान की जिम के बाहर हत्या कर दी गई थी। सूरज मान नोएडा के पॉश लोटस पनाचे सोसायटी में किराएदार के रूप में रहता था। वह जिम में वर्क आउट के बाद अपनी कार में बैठा था। तभी उस पर पांच राउंड फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी। वही अब इस मामले में दिल्ली के एक और गैंगस्टर का नाम सामने आया है। गैंगस्टर का नाम रोहित मोई बताया जा रहा है, जो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम ?


हत्याकांड में शामिल दो शूटरों अब्दुल कादिर और कुलदीप को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। शूटरों ने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले तीसरे शूटर ने दिल्ली जेल में बंद रोहित मोई नाम के व्यक्ति से सोशल मीडिया एप पर बात की थी। रोहित ने गैंगस्टर कपिल मान के साथ मिलकर हत्याकांड की प्लानिंग की और रोहित ने ही सूरज मान का फोटो तीसरे शूटर को भेजा था, साथ ही जिगाना और ब्रेटा जैसे पिस्टल और शूटर भी उपलब्ध करवाए और वहां से स्वीकृति मिलते ही तीसरे शूटर और कुलदीप ने सूरज मान को गोलियों से भून डाला। पहली गोली तीसरे शूटर ने चलाई थी, जिसे रोहित मोई ने ही भेजा था। घटना के वक्त अब्दुल कादिर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। बाकी दोनों बदमाश फायरिंग कर रहे थे। बदमाशों ने भागते समय प्राधिकरण के नलकूप की बिल्डिंग के पीछे 9 एमएम की पिस्टल फेंक दी थी। घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है और सीन रिक्रिएशन समेत अन्य तथ्यों पर पड़ताल की जा रही है। अब नोएडा पुलिस इस मामले में रोहित मोई को भी आरोपी बनाएगी। उसे जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेगी। आपको बता दें की रोहित मोई का नाम यूपी के प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी जिगाना पिस्टल मुहैया कराने को लेकर चर्चा में आया था।

अब्दुल कादिर और कुलदीप का आपराधिक रिकॉर्ड


रिमांड पर लिए गए अब्दुल कादिर और कुलदीप का आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों लोहे की चोरी के मामले में जेल गए थे, वहीं गैंगस्टर कपिल मान भी बंद था। कपिल का लाइफ स्टाइल देखकर ये दोनों प्रभावित हुए। बाहर निकलने के बाद इन दोनों पर कपिल गैंग ने नजर रखी थी। पुलिस का दावा है कि हत्या के लिए पूर्व में गिरफ्तार हो चुके नवीन ने ही इनसे संपर्क किया था। 95-95 हजार रुपये में ये गोली मारने को तैयार हो गए थे। पुलिस दोनों शूटरों को रविवार को घटनास्थल पर ले गई और कुछ दूर सुनसान में सीन रिक्रिएशन किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछा कि तुम किधर से आए, कैसे बाइक रोकी, गोली किधर से चलाई थी। फिर इन सवालों पर आए जवाब का मिलान पुलिस के पास पहले से मौजूद साक्ष्यों से किया गया।

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

नोएडा पुलिस के रिमांड में लेडी डॉन काजल ने उगले कई राज, जानिए होनहार छात्रा से कैसे बनी गैंगेस्टर कपिल की गर्लफ्रेंड

Noida: लेडी डॉन काजल खत्री की नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अहम खुलासे किए हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफेंड कागज खत्री को गिरफ्तार किया था,जिसके बाद नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की। नोएडा में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में जिम के बाहर 19 जनवरी को हुई सूरजमान की हत्या की पटकथा घटना से दो महीने पहले लिखी गई थी।

जेल में कपिल से मुलाकात के बाद बनाई थी हत्या की साजिश
वहीं, नोएडा पुलिस काजल से मिले दस्तावेज से अन्य साक्ष्य एकत्रित करेगी और हत्याकांड की कड़ी को जोड़ेगी। हालांकि इस हत्याकांज के तीन आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संपत्ति की जानकारी कर कुर्की कराने की तैयारी में है। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के अनुसार, सूरज मान के मर्डर में काजल की भूमिका अहम थी। हत्या से करीब दो महीने पहले ही रणनीति बनाई गई थी। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में काजल ने बताया कि हत्या से पहले भी नोएडा आई थी और जेल में कपिल मान से मिली थी। काजल की जानकारी में ही प्लानिंग और पैसे देकर शूट आउट हुआ था।एडीसीपी ने बताया कि कई आरोपियो को छिपाने में भी काजल ने अहम भूमिका निभाई थी। कपिल मान की सहमति के बाद नवीन व एक अन्य आरोपी को काजल ने ही 1.5-1.5 लाख रुपये दिए थे। थी।

जिम में मिले थे कपिल और काजल, यहीं से शुरू हुआ था प्यार का सिलसिला
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि लेडी डॉन काजल और कपिल मान 2016 में रोहिणी के सत्या जिम में मिले थे। कपिल ने खुद को स्पोर्टस पर्सन व ट्रेनर बताकर नजदीकी बढ़ाई फिर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। वर्ष 2019 में काजल और कपिल ने शादी कर ली थी। इसके बाद काजल को पता चला कि कपिल गैंगस्टर है। यह जानने के बाद काजल कपिल के हर काम में साथ देने लगी थी। काजल ने दिल्ली विवि के एक कालेज से ग्रेज्युशन और हिसार से नर्सिंग की पढ़ाई की है। काजल ने मुखर्जी नगर में रहकर एसएससी की तैयारी की थी।

कपिल और प्रवेश के गैंगवार में सूरज की हुई हत्या

कपिल के जेल जाने के बाद काजल ने गैंग की जिम्मेदारी संभाल ली। फाइनेंस से लेकर गुर्गे हायर करना, हत्या, मारपीट, वसूली जैसे सारे काम काजल के इशारे में होने लगे था। हालांकि काम से पहले जेल जाकर या सिंगल एप के माध्यम से बात कर कपिल से सहमति लेती थी। एडीसीपी के अनुसार गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच प्लाट के विवाद को लेकर गैंगवार चल रहा था। दोनों पक्ष से गैंगवार में पांच लोगों की जान जा चुकी है। सूरज मान की हत्या भी इसी गैंगवार का नतीजा थी। सूरज मान के के भाई ने तीन नामजद समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

By Super Admin | September 20, 2024 | 0 Comments

सूरजमान हत्याकांड में गैंगेस्टर कपिल मान का मौसेरा भाई संदीप गिरफ्तार, इसी ने लिखी थी वारदात की स्क्रिप्ट

Noida: सेक्टर-104 की मार्केट में 19 जनवरी को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हुई एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर कपिल मान के मौसेरे भाई संजीत मान को गिरफ्तार कर लिया  है। संजीत मान लंबे समय से फरार रहने के चलते नोएडा पुलिस उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही थी। इस हत्याकांड में यह 11वीं गिरफ्तारी है। पुलिस की मुताबिक संजीत हत्या के षड्यंत्र में शामिल था।

तीन आरोपी अभी फरार
नोएडा पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे शूटर सहित दो आरोपियों की और गिरफ्तारी बाकी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पिछले माह दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को गिरफ्तार किया था। काजल ने सूरज मान की नोएडा में दिनदहाड़े हत्या की साजिश रची थी। काजल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

काजल से मिले इनपुट पर गिरफ्तारी
काजल से ही नोएडा पुलिस को कपिल मान के मौसेरे भाई संजीत मान के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने संजीत को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सूरज मान की हत्या के पहले जब कपिल मान रोहिणी कोर्ट आया था तो उस समय संजीत से मिला था। कपिल ने संजीत को हत्या करवाने का आदेश दिया था। कपिल मान और प्रवेश मान के बीच लंबे समय से चली आ रही गैंगवार में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।

पुलिस के लिए पहेली बना तीसरा शूटर
सूरज मान हत्याकांड में नोएडा पुलिस ने भले ही 11 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है लेकिन तीसरा शूटर अभी भी पहेली बना हुआ है. तीसरा शूटर लारेंस विश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। कपिल मान भी लारेंस विश्नोई गैंग का करीबी है। सूरज मान से पहले हत्या की योजना उसके चचेरे भाई रोमित मान की बनी थी।  लेकिन उसे आरोपी तलाश नहीं पाए। नोएडा पुलिस ने यह खुलासा किया था कि कपिल मान जेल में बंद अपने दुश्मन प्रवेश मान सहित अन्य की हत्या आगे करवाने की भी योजना बना रहा है।

बता दें कि सूरज मान का भाई प्रवेश मान गैंगस्टर है। प्रवेश मान की खेड़ा खुर्द गांव निवासी गैंगस्टर कपिल मान से अदावत चल रही है। दुश्मनी में दोनों तरफ से हत्याएं हो रही हैं। गैंगस्टर कपिल मान के पिता ब्रह्मप्रकाश की हत्या 7 मई 2022 को हुई थी। इस हत्या में नीरज बवानिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार हुए थे। प्रवेश को नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ बताया जाता है।

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1