ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में मचा हाहाकार, दूषित पानी पीने से 400 लोग बीमार, 4 बच्चों की हालत गंभीर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी। सोसाइटी के अलग-अलग बिल्डिंगों में रहने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर पास लाइन लग गई।

उल्टी, पेट दर्द और दस्त की हुई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक इको विलेज 2 सोसाइटी में रहने वाले बच्चे, बूढ़े और महिला समेत लगभग 400 लोग बीमार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि सोसाइटी के टैंक का दूषित पानी पीने से सभी लोग बीमार हुए हैं। सोसाइटी दो तीन दिन से वाटर टैंक सफ़ाई का काम चल रहा है। सभी को उल्टी, पेट दर्द और दस्त अचानक होने लगा। एक जैसी शिकायत मिल रही है।

क्लीनिक में लगी मरीजों की लाइन
सोसाइटी के पास क्लीनिक पर रात में भी मरीजों की लाइन लगी है। सोसाइटी निवासी मिहिर गौतम बताया कि चार बच्चों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जैसे ही सूचना मिली पुलिस भी सोसाइटी में पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। लेकिन देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसाइटी में नहीं पहुंची।

4 टॉवरों में रहने वाले लोग प्रभावित
सोसाइटी निवासी मिहिर गौतम ने बताया कि सोसाइटी में दो हजार से अधिक परिवार रहते हैं। सोसाइटी के चार टावरों में रहने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई है। उन्होंने बताया कि टॉवर C-4,C-5,C6, C7 का अभी दो दिन पहले ही टैंक साफ हुआ है। इन्ही टावरों में रहने वाले लोग बीमार पड़े हैं।

पुलिस ने बताया कि एओए द्वारा सोसाइटी में पानी की टंकी साफ करायी गयी थी। पानी की सफाई में उपयोग कराने वाले मैटेरियल से पानी प्रभावित हो गया। जिसमें लगभग 35-40 व्यक्तियों की पानी पीने से स्वास्थ्य खराब होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर जांच की गयी तो सभी व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं। दूषित पानी के संबंध में स्वास्थ विभाग की टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

By Super Admin | September 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1