सिगरेट पीकर दूसरे के फ्लैट में फेंकना पड़ा महंगा, अब चुकानी पड़ेगी ये कीमत


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में रहने वाले एक युवक को एक सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। सोसायटी में सिगरेट पीकर दूसरे फ्लैट में फेंकने पर युवक पर मेंटेनेंस टीम ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी है।


बिना बुझे नीचे वाले फ्लैट में फेंका सिगरेट


जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी के B-14 टावर में रहने वाला युवक अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। जब युवक की सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बचे हुए टुकड़े को नीचे फेंक दिया जो कि नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में जाकर गिर गई। जब सिगरेट का टुकड़ा गिरा तो मालिक भी वहीं मौजूद था। जब उसने देखा कि बिना बुझा हुआ सिगरेट उसके फ्लैट की बालकनी में फेंक दी गयी है तो उसइसकी शिकायत तत्काल सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग को जाकर की।

मेंटनेंस टीम ने की कार्रवाई, लगाया जुर्माना


टीम को बताया कि उसके फ्लैट में ऊपर वाले रेजिडेंट ने जलती हुई सिगरेट फेंकी है। इससे उसके फ्लैट में आग लग सकती थी या कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद मेंटेनेंस विभाग हरकत में आ गया और सिगरेट पीने वाले युवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही आगे से ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी। वहीं कुछ दिन पहले इसी समिति में गुटखा थूकने को लेकर एक गार्ड पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था । मेंटेनेंस टीम द्वारा कार्रवाई के बाद सिगरेट फेंकने वाले युवक ने जिसके फ्लैट में सिगरेट फीकी गयी थी, उनसे लिखित माफी भी मांगी है।


सिगरेट फेंकने वाले युवक ने मांगी माफी


आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईराइज हाउसिंग सोसाइटी में अक्सर देखने को मिला है कि बालकनी में किसी वजह से आग लग जाती है। ऐसे में सिगरेट पीकर कहीं फेकने से आग सुलग भी सकती है। ऐसे में इस तरह सिगरेट फेंकने से बड़ी आग लग सकता थी। इसका आभास सिगरेट फेंकने वाले युवक को था। इस वजह से उसने लिखित माफी भी मांगी है।

By Super Admin | October 07, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो की इस सोसाइटी में कुत्ते लेकर हुआ विवाद, पति-पत्नी ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा, देखें VIDEO

Greater Noida West: नोएडा में कुत्तों को लेकर होने वाले विवाद थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में कभी पालतू तो कभी आवारा को कुत्तों को लेकर विवाद और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर विवावाद में पति-पत्नी एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी का मामला


दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में पति-पत्नी अपने पालतू कुत्ते को बिना मास्क के घुमा रहे थे। यह देखकर सोसाइटी परिसर में खड़े एक व्यक्ति ने टोक दिया। उसने मास्क पहनाकर कुत्ते को घुमाने को कहा था। इससे नाराज पति-पत्नी भड़क गए और विवाद करने लगे। देखते-देखते ही कुत्ते के मालिक-मालकिन आपत्ति जताने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सोसाइटी के लोग पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं, इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच


इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के साथ सोसाइटी के लोग बिसरख कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। नोएडा सेंट्रल डीसीपी सुनिधि ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी।

By Super Admin | January 15, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो में आवारा कुत्तों का आतंक, सोसाइटी में घुसते ही युवक पर किया हमला

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते नजर आ रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक सोसाइटी में सुबह दूध लेकर आ रहे व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया।

घटना सीसीटीवी में कैद


जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में युवक मदर डेरी से दूध लेकर वापस आ रहा था। युवक जैसे ही सोसाइटी के अंदर पहुंचा आवारा कुत्तों का झुंड झपट पड़ा। कुत्ते युवक पर हमलावर हो गए। इस दौरान युवक को बचाने के चक्कर में गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी में कैद में हो गई। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments