नोएडा: नोएडा के सेक्टर-74 की सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में बिल्डिंग से कूदकर एक 21 साल के युवक ने जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
छलांग लगाकर युवक ने दी जान
नोएडा थाना-113 क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में एक बिल्डिंग से कूदकर एक युवक ने बुधवार ( 21 अगस्त) को जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान अभिषेक ( 21 साल) पुत्र रतिराम के तौर पर हुई है। जोकि रतनपुर खुर्द, थाना कुंड, जिला संभल का रहने वाला है। मौजूदा समय में गढ़ी चौखंडी, सेक्टर-68, थाना फेस-3 में रहता था।
युवक ने क्यों की आत्महत्या?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक सोसाइटी में लिफ्ट ठीक करने का काम करता था। युवक ने आत्महत्या क्यों की? पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी से लेकर तमाम एंगल से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024